Video: रणवीर सिंह के साथ स्क्रीन शेयर कर बेहद खुश हैं मानुषी छिल्लर, शेयर किया अनुभव
हाल ही में मानुषी छिल्लर ने रणवीर सिंह के साथ एक ब्रांड के विज्ञापन में स्क्रीन शेयर की है. इसी के एक्सपीरियंस को उन्होंने फैंस के साथ साझा किया है.

नई दिल्ली: मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर इन दिनों अभिनेता रणवीर सिंह के साथ स्क्रीन शेयर करने के कारण काफी चर्चाओं में हैं. दरअसल हाल ही में उन्होंने रणवीर सिंह के साथ एक ब्रांड के विज्ञापन में स्क्रीन शेयर की है. इसके बाद उन्होंने रणवीर के साथ स्क्रीन शेयर करने को लेकर अपने अनुभव के बारे में भी मीडिया से बात की है. मानुषी छिल्लर का कहना है कि टेलीविजन विज्ञापन में अभिनेता रणवीर सिंह के साथ काम करना बेहतरीन अनुभव रहा. मानुषी ने गुरुवार को क्लब फैक्ट्री के व्यावसायिक लॉन्च के दौरान ये बात कही.
इसके साथ ही ब्यूटी क्वीन ने कहा,"इस विज्ञापन की शूटिंग करना मेरे लिए अलग अनुभव रहा. मुझे रणवीर सिंह के साथ काम करने का मौका मिला." उन्होंने कहा,"यह मेरे लिए शानदार अनुभव रहा और पूरा माहौल प्रभावी था. विज्ञापन के लिए मैंने नई चीजें सीखीं और डांस करना बहुत मजेदार रहा."
फैशन के बारे में मानुषी ने कहा, "मुझे शुरुआत से फैशन में दिलचस्पी थी और मुझे लगता है कि हर कोई फैशन पसंद करता है. यह खुद को व्यक्त करने का तरीका है. यहां तक कि जब मैं मेडिकल कॉलेज में थी, तब भी मैं सफेद कोट पहनती थी." मानुषी ने यह भी बताया कि जब उन्होंने साड़ी पहनना सीखा तो उन्हें गर्व महसूस हुआ.
बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब मानुषी से किसी विज्ञापन की शूटिंग की है. इससे पहले वो एक ज्वैलरी के विज्ञापन में अभिनेत्री करीना कपूर खान के साथ काम कर चुकी हैं. मानुषी के इन विज्ञापनों को देखने के बाद फैंस को उनके बॉलीवुड डेब्यू का भी काफी बेसब्री से इंतजार रहता है. बता दें कि मिस वर्ल्ड 2018 मानुषी छिल्लर सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. अक्सर ही वो अपनी खूबसूरत तस्वीरें इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ साझा करती रहती हैं. (एजेंसी इनपुट)
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















