शादी सफल बनाने के लिए मनोज बाजपेयी ने दिए टिप्स! बताया कैसे टिका है रिश्ता?
Manoj Bajpayee Happy Marries Tips: मनोज बाजपेयी ने हैप्पी मैरिड लाइफ को लेकर कुछ टिप्स शेयर दिए हैं. उन्होंने बताया है कि ऐसी कौन सी चीजें है जिसे त्याग देने हर कोई खुशहाल शादीशुदा जीवन जी सकता है.

बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी अपनी वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' को लेकर खबरों में हैं. उनकी इस सीरीज की हर कोई खूब तारीफें कर रहा है. वहीं मनोज की एक्टिंग का हर कोई मुरीद बना हुआ है. इन्हीं सब के बीच मनोज ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी शबाना रजा संग अपनी15 साल शादी के बारे में बात की. इस दौरान उन्होंने शादी से संबंधित कई दिलचस्प खुलासे भी किए हैं.
वाइफ शबाना रजा संग कोई अनबन नहीं
दरअसल, मनोज बाजपेयी ने 'ह्यूमंस ऑफ बॉम्बे' के साथ बातचीत की. इस दौरान उन्होंने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी हर उन पहलुओं को बताया जिसे फैंस जानना चाहते हैं. इस दौरान एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने बताया कि 15 साल से वे अपनी वाइफ शबाना रजा संग एक हैप्पी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रहे हैं. उनकी 15 साल की शादी में न तो कभी कोई अनबन हुआ और और न कोई विवाद.
View this post on Instagram
रिश्ते में हमेशा विनम्रता और धैर्य जरूरी है
बातचीत में मनोज बाजपेयी ने इस बात पर जोर दिया कि प्यार करना काफी जोखिम भरा काम होता है, क्योंकि प्यार में आपको अपना अहंकार छोड़ना पड़ता है. प्यार में बहुत कुछ त्याग करना पड़ता है. अगर आप अपना गुरूर छोड़ दे तो आप लंबे समय तक एक दूसरे से जुड़े रहते हैं. इस तरह आपकी शादी जो एक मजबूत रिश्ते है वह लंबे समय तक टिकी रहती है. प्यार और रिश्ते में हमेशा विनम्रता और धैर्य देखी जाती है. इसके लिए आपको एक-दूसरे की फीलिंग की इज्जत और साथ की जरूरत होती है. इसमें अहंकार, घमंड जैसी बुरी आदते नहीं होनी चाहिए.
आपको बता दें कि मनोज ने शबाना को आठ साल डेट करने के बाद शादी रचाई थी. इनकी शादी 2006 में हुई थी. शादी के पांच साल बाद कपल ने साल 2011 एवा नायला के रूप में अपने पहले बेबी का स्वागत किया था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















