मन्नारा चोपड़ा के पिता रमन राय हांडा का निधन, एक्ट्रेस बोलीं- 'वो हमारी फैमिली की ताकत थे'
Mannara Chopra Father Demise: मन्नारा चोपड़ा के पिता रमन राय हांडा का निधन हो गया है. वे कुछ समय से बीमार थे जिसके बाद उन्होंने दिल्ली में अंतिम सांस ली. पिता के निधन की जानकारी खुद मन्नारा ने दी है.

Mannara Chopra Father Demise: बॉलीवुड एक्ट्रेस मन्नारा चोपड़ा के पिता रमन राय हांडा का निधन हो गया है. वे कुछ समय से बीमार थे जिसके बाद उन्होंने दिल्ली में अंतिम सांस ली. रमन राय हांडा एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और परिणीति चोपड़ा के फूफा थे.
हांडा परिवार से जुड़े एक सूत्र ने जूम को बताया कि रमन राय हांडा पिछले कुछ दिनों से बीमार थे. वे परिवार के साथ मुंबई में थे. मन्नारा चोपड़ा के पिता दिल्ली हाई कोर्ट में वकील थे. रमन राय हांडा का अंतिम संस्कार 18 जून, 2025 को 1 बजे अंबोली अंधेरी पश्चिम के श्मशान घाट में किया जाएगा.
'वे हमारे फैमिली की ताकत थे'
मन्नारा चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर अपने पिता के निधन की जानकारी दी हैं. पोस्ट में उन्होंने पिता के अंतिम संस्कार के बारे में भी बताया है. मन्नारा ने लिखा- 'बहुत दुख और दर्द के साथ हम अपने प्यारे पिता के दुखद निधन की सूचना देते हैं, जो 16 जून 2025 को हमें छोड़कर स्वर्ग सिधार गए. वे हमारे फैमिली की ताकत थे.'

चोपड़ा फैमिली से कैसे हैं हांडा फैमिली के रिश्ते?
बता दें कि मन्नारा चोपड़ा की मां कामिनी चोपड़ा हांडा, प्रियंका चोपड़ा और परिणीति चोपड़ा के पिता की बहन हैं. मन्नारा चोपड़ा की फैमिली और हांडा फैमिली के बीच काफी अच्छे रिश्ते थे. प्रियंका चोपड़ा और परिणीति चोपड़ा की शादी के फंक्शन्स में भी मन्नारा को अपनी फैमिली के साथ शामिल होते देखा गया था. वहीं सिद्धार्थ कन्नन के साथ एक इंटरव्यू में मन्नारा चोपड़ा ने चोपड़ा और हांडा फैमिली के बीच रिश्ते पर बात की थी. उन्होंने बताया था कि उनके रिश्ते बहुत सुलझे हुए हैं.
मन्नारा चोपड़ा का एक्टिंग करियर
मन्नारा चोपड़ा के करियर की बात करें तो वे हिंदी के साथ-साथ कई तेलुगु, तमिल और कन्नड़ फिल्मों में दिखाई दे चुकी हैं. वे पुरी जगन्नाध की फिल्म 'रूज' (2017), अनुभव सिन्हा की 'जिद' (2014), 'प्रेमा गीमा जंथा नाई' (2014), 'जक्कन्ना' (2016), 'थिक्का' (2016) और 'सीता' (2019) में काम कर चुकी हैं. इसके अलावा वे बिग बॉस 16 का हिस्सा थीं जहां उन्होंने सेकेंड रनर अप का खिताब अपने नाम किया था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























