Maniesh Paul ने ब्लैक टिकट खरीदकर देखी थी जिस डायरेक्टर की फिल्म, अब उन्हीं के साथ करेंगे काम
Maniesh Paul: एक्टर मनीष पॉल ने बताई अपने संघर्ष की कहानी, कहा कभी ब्लैक में टिकट लेकर डेविड धवन की फिल्म देखी, आज उनके साथ काम करने का मिल रहा मौका.

Maniesh Paul: डेविड धवन की फिल्म देखने के लिए ब्लैक में टिकट खरीदने से लेकर उनके निर्देशन में काम करने तक, एक्टर मनीष पॉल का सफर वाकई दिलचस्प रहा है.
यह जानना रोमांचक हो सकता है कि कई साल पहले, मनीष पॉल ने डेविड धवन की फिल्म 'जुड़वा' को देखने के लिए ब्लैक में टिकट खरीदी थी. इस फिल्म ने अपनी कॉमेडी, संगीत और धवन की खास मसाला कहानी कहने की शैली के साथ उन पर गहरा प्रभाव छोड़ा था.
इंस्पायरिंग है मनीष का सफर
90 के दशक के फिल्म प्रेमियों की तरह, मनीष पॉल के लिए भी सिनेमा एक उत्सव की तरह था. कभी-कभी उस समय की सबसे बड़ी फिल्मों के लिए सीट हासिल करने के लिए उन्होंने अतिरिक्त प्रयास भी किए. इस तरह की यादें उनके लिए न केवल एक प्रशंसक के रूप में बनी हुई है, बल्कि यह भी याद दिलाती है कि उनका सफर कहां से शुरू हुआ था.
View this post on Instagram
ब्लैक में टिकट खरीद देखी फिल्म
पुरानी यादों को ताजा करते हुए, हाल ही में एक पॉडकास्ट के दौरान मनीष पॉल ने कहा, "जब डेविड सर ने मुझे 'एक्शन' कहा, तो वह एक अद्भुत अनुभव था. जब 'जुड़वा' रिलीज हुई थी, तब मैं 10वीं कक्षा में था और मैंने दिल्ली के सपना थिएटर में उस फिल्म के लिए ब्लैक में टिकट खरीदा था. डेविड सर के निर्देशन को बड़े पर्दे पर देखना और ब्लैक में टिकट लेना, यह अपने आप में एक अनुभव था."
डेविड धवन की फिल्म में करेंगे एक्टिंग
मनीष पॉल ने आगे कहा, "अचानक एक दिन डेविड सर ने मुझे एक रोल के लिए बुलाया और कहा, 'मनीष, मैं एक फिल्म बना रहा हूं और मैं चाहता हूं कि तुम इस फिल्म में मेरे साथ काम करो." अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते हुए, मनीष पॉल ने कहा, "मैं हमेशा विश्वास करता हूं कि ब्रह्मांड को धन्यवाद कहना चाहिए और मैं चाहता हूं कि जो कुछ भी हो रहा है, उसके लिए लोग धन्यवाद कहें."
वरुण धवन के साथ शेयर करेंगे स्क्रीन
मनीष पॉल, डेविड धवन की आगामी ड्रामा फिल्म 'है जवानी तो इश्क होना है' का हिस्सा होंगे. इस फिल्म में वरुण धवन लीड रोल में होंगे. हल्की-फुल्की कहानी और रोमांस के तड़के के साथ तैयार इस बहुप्रतीक्षित फिल्म में मृणाल ठाकुर, कुब्रा सैत, रोहित सराफ, राजीव खंडेलवाल, नितीश निर्मल और श्रीलीला महत्वपूर्ण रोल में नजर आएंगे. बता दें कि 'है जवानी तो इश्क होना है' डेविड धवन की फिल्म 'बीवी नंबर 1' का ही एक हिट गाना था, जिसमें सलमान खान, करिश्मा कपूर और सुष्मिता सेन ने एक्टिंग किया था.
ये भी पढ़े:- हॉलीवुड एक्टर चार्ली चैपलिन से इंस्पायर होकर स्टार बन गए ये बॉलीवुड एक्टर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























