वॉक को लेकर ट्रोल होने पर Malaika Arora ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, बोलीं- 'कुछ भी करो मेरे बारे में लोग बात करते हैं'
Malaika Arora: एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अक्सर अपनी वॉक और ड्रेसेस की वजह से ट्रोल होती रहती हैं. वहीं मलाइका ने अपने अपकमिंग शो ‘मूव इन विद मलाइका’ का प्रोमो शेयर कर इस पर पहली बार चुप्पी तोड़ी है.

Malaika Arora Break Silence on Her Walk: मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora)एक पॉपुलर एक्ट्रेस, मॉडल और टीवी पर्सनालिटी है. वह अक्सर अपनी पर्सनल च्वाइस की वजह से सुर्खियां बटोरती रहती हैं. फिर उनकी ड्रेसिंग स्टाइल हो या वे किसे डेट कर रही हैं? अपने प्रोफेशनल करियर के अलावा, वह अपने अट्रैक्टिव जिम लुक्स और एक्टर अर्जुन कपूर के साथ अपने डेटिंग रिलेशनशिप की वजह से भी लाइमलाइट में रहती हैं. वहीं नेटिज़ेन्स भी उन्हें अलग-अलग वजहों से ट्रोल करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं.
मलाइका बोली कुछ भी करूं होती हूं ट्रोल
मलाइका अरोड़ा ने अपने इंस्टा पर अपने अपकमिंग रियलिटी शो ‘मूव इन विद मलाइका’ का प्रोमो शेयर किया है. प्रोमो की शुरुआत में मलाइका ये कहती हुई नजर आती हैं कि वह ऐसी महिला हैं जिनके बारे में बात करना सभी को पसंद है और वह दर्शकों से वीडियो के नीचे कमेंट्स देखने के लिए कहती हैं. फिर वह अपने कुछ भी करने के लिए ट्रोल होने की बात करती है और कहती है, “कुछ भी करो (आप जो भी करते हैं) लोग बात करते हैं, मैं ब्रेकअप करती हूं, यह ब्रेकिंग न्यूज है. मैं अपने पार्टनर के साथ हूं, मुझे ट्रोल किया जा रहा है. वॉक करती हूं तो ट्रोल किया जाता है. बिकिनी या ईवनिंग गाउन, कमेंट्स आते हैं मैम घर पर रहो ना ये सब करने की उम्र नहीं है.”
View this post on Instagram
कुछ नया ला रही हैं मलाइका
मलाइका अरोड़ा ने आगे कहती है, “उनकी उम्र कम नहीं हो रही है, लेकिन कमेंट्स यकीनन पुराने हो रहे हैं, इसलिए, वह हर किसी को बात करने के लिए कुछ नया देना चाहती थीं और उन्हें असली मलाइका को करीब से दिखाना चाहती थीं.” इंस्टाग्राम कैप्शन में, उन्होंने एक नोट भी लिखा है, "अगर आपको लगता है कि मैं अपने मूव्स से खबर बना रही हूं, तो आपके पास एक और चीज आ रही है! उम्र, कपड़े, लव लाइफ सभी पुरानी खबरें हैं, मैं बात करने के लिए कुछ नया ला रही हूं - #HotstarSpecials #MovingInWithMalaika, 5 दिसंबर से केवल @disneyplushotstar #MIMonHotstar पर शुरू होगा.”
मलाइका ने कई फिल्मों में डांस नबंर्स किए हैं
मलाइका ने कई फिल्मों जैसे ‘कांटे’ और ‘ईएमआई’ के साथ-साथ अपने शानदार डांस नंबर्स जैसे ‘छैय्या छैया’, ‘गुड़ नाल इश्क मीठा’, ‘माही वे’, ‘मुन्नी बदनाम हुई’ और कई और में अपनी प्रेजेंस की वजह से पॉपुलैरिटी हासिल की है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















