आर्मी ऑफिसर थे इस एक्ट्रेस के पिता, आतंकवादियों ने पहले किया किडनैप, फिर बेरहमी से ले ली जान
Actress Father Killed By Terrorists: एक एक्ट्रेस हैं जिनके पिता आर्मी ऑफिसर थे. हालांकि सालों पहले आतंकवादियों ने पहले उन्हें किडनैप किया और फिर उन्हें मौत के घाट उतार दिया था.

Actress Father Killed By Terrorists: फिल्म इंडस्ट्री के कई कलाकारों का ताल्लुक आर्मी बैकग्राउंड से है. किसी के दादा फौजी थे तो किसी के पिता आर्मी जवान थे. ऐसी ही एक एक्ट्रेस हैं जिनके पिता आर्मी ऑफिसर थे लेकिन वे आतंकवादियों की चपेट में आ गए और उन्होंने उन्हें मौत के घाट उतार दिया. इस बारे में खुद एक्ट्रेस ने कई बार खुलकर बात की है.
हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस निम्रत कौर की जिनके पिता मेजर भूपेंद्र सिंह थे. उन्हें 1994 में कश्मीर में आतंकवादियों ने किडनैप कर लिया था. एक्ट्रेस के पिता मेजर भूपेंद्र ने जब आतंकियों की नापाक डिमांड मानने से इनकार कर दिया तो उन्होंने उनकी जान ले ली. उस समय उनकी उम्र महज 44 साल थी और निम्रत कौर 12 साल की थीं.

कश्मीर में वर्कस्टेशन से किडनैप हुए निम्रत कौर
निम्रत कौर ने ईटाइम्स को दिए एक पुराने इंटरव्यू में अपने पिता की मौत के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा था- 'वो एक यंग आर्मी मेजर थे, एक इंजीनियर जो वेरीनाग पर सेना की सीमा सड़कों पर तैनात थे. कश्मीर एक फैमिली स्पॉट नहीं था, इसलिए जब वो कश्मीर गए तो हम पटियाला में ही रहते रहे. जनवरी 1994 में हम अपनी सर्दियों की छुट्टियों में अपने पिता से मिलने कश्मीर गए थे, जब हिज्ब-उल-मुजाहिदीन ने उन्हें उनके वर्कस्टेशन से किडनैप कर लिया और सात दिनों के बाद उन्हें नौकरी से निकाल दिया.'

आतंकवादियों ने की थी ऐसी डिमांड
निम्रत ने आगे बताया कि आतंकवादियों ने उनके पिता को रिहा करने के बदले कुछ दूसरे आतंकवादियों को रिहा करने की मांग की थी. जिसे जाहिर तौर पर माना नहीं गया. एक्ट्रेस ने कहा था- 'जब उनकी मौत हुई, तब वो सिर्फ 44 साल के थे. हमें खबर मिली और हम उनके डेड बॉडी को लेकर दिल्ली वापस आ गए और मैंने उनका डेड बॉडी पहली बार दिल्ली में ही देखी.'

निम्रत कौर की फिल्में
निम्रत कौर इन दिनों अपनी हालिया रिलीज सीरीज कुल को लेकर चर्चा में हैं. एक्ट्रेस इससे पहले 'स्काई फोर्स', 'दसवीं', 'सजनी शिंदे का वायरल वीडियो' और 'एयरलिफ्ट' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















