'भारत पाकिस्तान पर कभी हमला नहीं कर सकता', केआरके ने वीडियो शेयर कर बताई मजेदार वजह
KRK Post: केआरके ने सोशल मीडिया पर एक पाकिस्तानी शख्स का वीडियो शेयर किया है जो कहता है कि भारत कभी पाकिस्तान पर हमला नहीं कर सकता. शख्स ने इसकी एक बेहद फनी वजह भी बताई है.

KRK Post: कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है. ऐसे में सोशल मीडिया पर इस तरह की खबरें वायरल होने लगी हैं कि भारत पाकिस्तान पर हमला भी कर सकता है. ऐसी खबरों पर अब फिल्म क्रिटिक और एक्टर कमाल राशिद खान ने मजेदार अंदाज में रिएक्ट किया है और लिखा है- भारत कभी पाकिस्तान पर हमला नहीं कर सकता.
दरअसल केआरके ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पाकिस्तानी शख्स का वीडियो शेयर किया है. वीडियो में वो शख्स कहता है कि भारत कभी पाकिस्तान पर हमला नहीं कर सकता. शख्स ने इसकी एक बेहद फनी वजह भी बताई है.
India can never attack Pakistan! 😜😁😁😁 pic.twitter.com/O15Toaxum9
— KRK (@kamaalrkhan) April 26, 2025
'वो कभी पाकिस्तान को तबाह नहीं करेंगे'
केआरके के शेयर किए गए वीडियो में पाकिस्तानी शख्स कहता है- 'इंडिया पाकिस्तान पर कभी भी हमला नहीं कर सकता, कभी हमला नहीं कर सकता. ना दूसरे मुल्क पाकिस्तान पर हमला करने देंगे. ये जितनी खबरें आ रही हैं कि रशिया ने भी कह दिया कि हमला कर दो, फलाना मुल्क ने भी कह दिया है. देखो भाईजान आधे से ज्यादा दुनिया का हमें कर्जा देना है, पैसे देने हैं. जो दुनिया वाले हैं ना वो कभी पाकिस्तान को तबाह नहीं करेंगे, वरना उनके पैसे मारे जाएंगे. चिल करो, एंजॉय करो, टेंशन ना लो, कोई जंग नहीं हो रही. कोई हमला नहीं हो रहा. '
पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार ने उठाए बड़े कदम
बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ 65 साल पुराने सिंधु जल समझौता पर रोक लगा दी है. इसके अलावा सरकार ने पाकिस्तानियों का वीजा कैंसिल कर दिया है और आदेश दिया है कि सभी पाकिस्तानी अपने देश लौट जाएं. भारत सरकार ने अटारी चेक पोस्ट भी बंद कर दिया है और पाकिस्तानी हाई कमिशन के मेंबर्स की संख्या 55 से घटाकर 30 कर दी है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















