Raid 2 Star Cast Fees: 48 करोड़ी 'रेड 2' के लिए भी अजय देवगन ने वसूली मोटी फीस, रितेश-वाणी को मिली बस इतनी रकम
Raid 2 Star Cast Fees: 'रेड 2' सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. इस फिल्म के लिए एक्टर्स ने करोड़ों की फीस वसूली की है. आईए बताते हैं कि फिल्म के लिए किस एक्टर ने कितनी फीस ली है.

Raid 2 Star Cast Fees: अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म 'रेड 2' को लेकर फैंस में काफी बज है. ये फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई रेड का सीक्वल है जो बॉक्स ऑफिस पर छा गई थी. अब सात साल बाद इसका सीक्वल 'रेड 2' पर्दे पर आने के लिए तैयार है. फिल्म 1 मई को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. इससे पहले हम आपको 'रेड 2' की स्टार कास्ट और फिल्म के लिए उनकी वसूली गई फीस की डिटेल्स बता रहे हैं.
अजय देवगन
'रेड 2' के जरिए एक बार फिर अजय देवगन अमय पटनायक के किरदार में लौटने वाले हैं. ऐसे में फिल्म में अपने इस रोल के लिए उन्होंने मोटी फीस ली है. 'रेड 2' का बजट मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 48 करोड़ रुपए है और अजय ने अपने रोल के लिए 20 करोड़ रुपए वसूल किए हैं.

रितेश देशमुख
एक्टर रितेश देशमुख रेड 2 में विलेन बनकर फैंस को इंप्रेस करने के लिए तैयार हैं. इस फिल्म में वे दादा मनोहर भाई का रोल अदा करेंगे जिसके लिए उन्हें अजय देवगन की आधी फीस भी नहीं मिली है. रितेश ने 'रेड 2' के लिए फीस के तौर पर महज 4 करोड़ रुपए लिए हैं.

वाणी कपूर
'रेड 2' में वाणी कपूर अजय देवगन की वाइफ का रोल निभाएंगी. 2018 में आई रेड में ये रोल इलियाना डिक्रूज ने अदा किया था लेकिन सीक्वल में वाणी ने उन्हें रिप्लेस किया है. फिल्म में अजय देवगन की बीवी बनने के लिए वाणी कपूर ने एक करोड़ रुपए फीस ली है.

तमन्ना भाटिया
'रेड 2' से तमन्ना भाटिया का आइटम सॉन्ग नशा हर तरफ छाया हुआ है. एक्ट्रेस के डांस मूव्स और एनर्जी ने फैंस को खूब इंप्रेस किया है. तमन्ना ने फिल्म के इस एक गाने में परफॉर्म करने के लिए एक करोड़ रुपए वसूल किए हैं.

'द भूतनी' से टकराएगी 'रेड 2'
अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2' बॉक्स ऑफिस पर संजय दत्त की हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'द भूतनी' से टकराएगी. संजय दत्त के अलावा फिल्म में पलक तिवारी, मौनी रॉय और सनी सिंह जैसे स्टार्स भी दिखाई देंगे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























