जानें, आखिर क्यों 49 साल की उम्र में गोविंदा ने पत्नी सुनीता से की थी दोबारा शादी, अब किया है खुलासा
बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा ने साल 1987 में सुनीता आहूजा से पहली बार शादी रचाई थी. अब उन्होंने खुलासा किया है कि 49 साल की उम्र में उन्होंने अपनी ही पत्नी से दोबारा शादी की थी.

नई दिल्ली: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता गोविंदा करीब 33 सालों से हिंदी सिनेमा में डटे हुए हैं. 56 साल के हो चुके गोविंदा आज भी फिल्मों में नज़र आ रहे हैं. उनकी दमदार कॉमेडी के लाखों दीवाने हैं. अब उन्होंने अपनी शादी को लेकर एक बड़ा ही दिलचस्प खुलासा किया है.
गोविंदा ने इंडिया टीवी के एक कार्यक्रम में बताया है कि 49 साल की उम्र में उन्होंने अपनी ही पत्नी से दोबारा शादी की थी. 49 साल की उम्र में दोबारा शादी करने के सवाल पर गोविंदा ने हंसते हुए कहा, "वही हुआ जो सही थी, ऐसा नहीं हुआ कि कहीं हो गया (कहीं और हो गया). मेरी मां ने कहा कि गोविंद 49 की उम्र में तुम फिर से शादी करो. 49 की उम्र में करो और समुंदर पार करो."
All set for an event & Wishing everyone a Very Happy Baisakhi from us ! ????????#dubai #travel #baisakhi pic.twitter.com/PEUAzzVDVe
— Govinda (@govindaahuja21) April 13, 2017
गोविंदा ने बताया कि उन्होंने 49 साल की उम्र में अपनी ही पत्नी सुनीता आहूजा से फिर से शादी की. गोविंदा ने ये शादी पूरे रीति रिवाज और विधि विधान के साथ की. उन्होंने कहा कि ये हुआ है, सच है. आपको बता दें कि गोविंदा और सुनीता आहूजा की पहली बार शादी 11 मार्च 1987 को हुई थी. गोविंदा और सुनिता को एक बेटी टीना आहूजा और एक बेटा यशवर्धन आहूजा है.
गोविंदा के फिल्मों की बात करें तो वो इसी साल फिल्म 'रंगीला राजा' में नज़र आए थे. फिल्म में उनके साथ शक्ति कपूर, दिगांगना सुर्यवंशी, प्रेम चोपड़ा जैसे कलाकार नज़र आए थे. हालांकि बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी.
यहां देखें फिल्म 'रंगीला राजा' का गाना...
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















