KGF Chapter 2 में संजय दत्त के किरदार 'अधीरा' का फर्स्ट लुक जारी, यहां देखें
सुपरहिट फिल्म केजीएफ 2 में संजय दत्त के किरदार का खुलासा कर दिया गया है. आज उनके 61वें जन्मदिन के मौके पर फिल्म में उनके किरदार का फर्स्ट लुक रिलीज किया गया है.

सुपरहिट फिल्म केजीएफ 2 में संजय दत्त के किरदार का खुलासा कर दिया गया है. आज उनके 61वें जन्मदिन के मौके पर फिल्म में उनके किरदार का फर्स्ट लुक रिलीज किया गया है. फिल्म में संजय के किरदार का नाम अधीरा होगा.
कुछ देर पर जारी हुए इस लुक में एक बार फिर संजय दत्त को बेहद दमदार अवतार में देखा जा सकता है. फिल्म में संजय का किरदार नेगेटिव होगा इसकी जानकारी पहले ही सामने आ चुकी है. ये एक डार्कनेस में ली गई तस्वीर है.
फिल्म "केजीएफ 2" को पहले से ही बहुप्रतीक्षित फिल्म माना जा रहा है. "केजीएफ चैप्टर 1" के लिए दर्शकों से एक शानदार प्रतिक्रिया प्राप्त करने के बाद, जिसने न केवल भारत में बल्कि सम्पूर्ण दुनियां में लाखों दिल जीत लिये थे, निर्माताओं ने एक साल पहले केजीएफ चैप्टर 2 का पहला पोस्टर लॉन्च किया था जिसमें रहस्यमयी अधीरा से परिचित करवाया गया था.THE WAIT IS OVER... Presenting #SanjayDutt's character from #KGFChapter2: #Adheera... Stars #Yash, #SanjayDutt, #SrinidhiShetty and #RaveenaTandon... Directed by Prashanth Neel. pic.twitter.com/osFl0fWN4y
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 29, 2020
एक बड़े पैमाने पर बनी इस बहुप्रतीक्षित फिल्म में दर्शकों को आश्चर्यजनक अनुभव देने के लिए तकनीक का जबरदस्त इस्तेमाल किया है. केजीएफ 2 में 'रॉकिंग सुपरस्टार' यश, संजय दत्त, रवीना टंडन जैसे कलाकारों की शानदार भूमिका है.
विजय किरागंदुर द्वारा निर्मित और प्रशांत नील द्वारा निर्देशित, केजीएफ 2 को एक्सेल एंटरटेनमेंट सहित प्रतिष्ठित नामों द्वारा पेश किया जाएगा और यह कन्नड़, तमिल, तेलुगु, मलयालम और हिंदी में रिलीज़ होने वाली एक बहुभाषी फ़िल्म है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























