Kesari 2 Box Office Collection Day 3: 'केसरी 2' ने तीसरे दिन तोड़े 8 रिकॉर्ड, सनी देओल की 'जाट' की राह पर चले अक्षय कुमार
Kesari 2 Box Office Collection Day 3: अक्षय कुमार की केसरी 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बिल्कुल वैसे ही बढ़ रहा है जैसे सनी देओल की जाट का बढ़ रहा था. यहां जानिए 3 दिन की कमाई

Kesari Chapter 2 Box Office Collection Day 3: जलियांवाला बाग हत्याकांड और उसके बाद की कानूनी लड़ाई पर आधारित अक्षय कुमार और आर माधवन की फिल्म केसरी 2 को न सिर्फ रिव्यूवर्स ने सराहा है बल्कि दर्शक भी फिल्म देखने के लिए उमड़ रहे हैं. इस साल स्काई फोर्स के बाद ये अक्षय कुमार की दूसरी फिल्म है और ये फिल्म उनकी पिछली कई फिल्मों से बेहतर बताई गई है.
फिल्म को रिलीज हुए आज 3 दिन हो चुके हैं और फिल्म की आज की कमाई से जुड़े शुरुआती आंकड़े भी सामने आ चुके हैं. तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने अभी तक कितनी कमाई कर ली है.
केसरी 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
अक्षय कुमार की फिल्म केसरी 2 ने ऑफिशियल आंकड़ों के मुताबिक, पहले दिन 7.84 करोड़ रुपये की कमाई की थी. फिल्म ने दूसरे दिन 10.08 करोड़ की बढ़िया कमाई के साथ दो दिन में 17.92 करोड़ रुपये बटोरे.
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से जुड़ा डेटा रखने वाली वेबसाइट सैक्निल्क के मुताबिक, फिल्म की तीसरे दिन की कमाई 10:10 बजे तक 11.84 करोड़ रुपये हो चुकी है और टोटल कलेक्शन 29.76 करोड़ रुपये पहुंच चुका है. बता दें कि आज के आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इनमें बदलाव हो सकता है.
केसरी 2 ने तोड़े कितने रिकॉर्ड?
साल 2025 में रिलीज हुई कुल 14 फिल्मों में से छावा (600 करोड़ के ऊपर), सिकंदर (109.95 करोड़), स्काई फोर्स (112.75 करोड़), जाट (75 करोड़ के ऊपर), देवा (33.9 करोड़) और द डिप्लोमैट (35.9 करोड़) को मिलाकर कुल 6 फिल्मों के कलेक्शन से अभी केसरी 2 पीछे है.
हालांकि, बाकी 8 फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को केसरी 2 ने पार कर लिया है. इनमें आजाद (6.35 करोड़), इमरजेंसी (18.35 करोड़), लवयापा (6.85 करोड़), फतेह (13.35 करोड़), बैडऐस रविकुमार (8.38 करोड़), मेरे हस्बैंड की बीवी (10.31 करोड़), क्रेजी (13.99 करोड़) और सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव (2.15) शामिल हैं. मतलब अक्षय कुमार भी सनी देओल की जाट के नक्शेकदम पर चलते हुए रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड तोड़ना शुरू कर चुके हैं.
View this post on Instagram
केसरी 2 के बारे में
केसरी 2 में अक्षय कुमार ने सी शंकरन नायर का रोल निभाया है जो जलियांवाला बाग हत्याकांड के पीछे की ताकतों को सजा दिलाने की कोशिश करते हैं. उनके अलावा आर माधवन और अनन्या पांडे अहम भूमिकाओं में हैं. फिल्म को करण सिंह त्यागी ने डायरेक्ट किया है. बजट की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म को 150 करोड़ रुपये में बनाया गया है.