Kesari Chapter 2 Highlights: 'केसरी 2' ने जीता दर्शकों का दिल, अक्षय की एक्टिंग देख फैंस बोले- 'नेशनल अवॉर्ड मिलना चाहिए'
Kesari Chapter 2 Movie Release Highlights: अक्षय कुमार की मच अवेटेड फिल्म 'केसरी 2' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म से जुड़ी हर अपडेट्स के लिए हमारे साथ यहां बने रहिए

Background
Kesari 2 Movie Release Highlights: अक्षय कुमार ने फिल्म 'केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग' के साथ सिल्वर स्क्रीन पर कमबैक किया है. ये फिल्म आज 18 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. करण सिंह त्यागी द्वारा निर्देशित, यह ऐतिहासिक कोर्ट रूम ड्रामा अक्षय कुमार के किरदार वकील सी. शंकरन नायर पर बेस्ड है, जो 1919 के जलियांवाला बाग हत्याकांड के बारे में सच्चाई को उजागर करने के लिए ब्रिटिश साम्राज्य से लड़ता है.
फिल्म में आर. माधवन ब्रिटिश वकील नेविल मैककिनले की भूमिका में हैं और अनन्या पांडे वकील दिलरीत गिल की प्रमुख भूमिका में हैं, जो नायर के साथ अन्याय के खिलाफ लड़ाई का समर्थन करती हैं. 'केसरी चैप्टर 2' अक्षय की 2019 में आई फिल्म 'केसरी' का सीक्वल है और यह रघु पालत और पुष्पा पालत की किताब 'द केस दैट शुक द एम्पायर' पर आधारित है.
एडवांस बुकिंग में कर ली करोड़ों की कमाई
'केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग' के ट्रेलर के बाद से ही इस फिल्म का काफी बज बन गया था. जिसके चलते इसकी अच्छी खासी एडवांस बुकिंग भी हुई है. सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक केसरी 2 की पहले दिन के 56 हजार 969 से ज्यादा टिकटों की एडवांस बुकिंग हुई है. जिससे फिल्म ने बिना ब्लॉक सीटों के 1.84 करोड़ की कमाई कर ली है. वहीं ब्लॉक सीटों के साथ 'केसरी चैप्टर 2' ने एडवांस बुकिंग में 3 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.
दिल्ली में स्पेशल स्क्रीनिंग में सीएम सहित कई नेता हुए थे शामिल
रिलीज से पहले, दिल्ली में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग आयोजित की गई, जिसमें राजनीतिक नेताओं और कई लोगों ने शिरकत की थी. जहां अक्षय कुमार ने दर्शकों से रिक्वेस्ट की थी वे वे फिल्म का पूरा एंजॉय लेने के लिए फोन को इस्तेमाल ना करें. वहीं शुरूआती रिव्यू में अक्षय कुमार के अभिनय की तारीफ की गई है और इसे अब तक का उनकी बेस्ट परफॉर्मेंस बताई गई है.
Kesari 2 Box Office Collection: पहले दिन केसरी 2 ने बटोरे कितने नोट?
'केसरी 2' को लेकर प्रीडिक्शन था कि अक्षय कुमार की फिल्म 15 करोड़ तक की ओपनिंग कर सकती है. हालांकि सैकनिल्क की शुरुआती रिपोर्ट में फिल्म अब तक (रात 10 बजे तक) 7.50 करोड़ रुपए ही कमा पाई है.
Kesari 2 Review: फैंस ने दिया फिल्म का रिव्यू, अक्षय कुमार को सराहा
'केसरी 2' फैंस का दिल जीत रही है और ऐसे में फैंस फिल्म की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने एक्स पर लिखा- 'केसरी चैप्टर 2 सिर्फ एक फिल्म नहीं है, बल्कि एक जबरदस्त ड्रामा है- संवेदनशील, भावनात्मक, भयावह और जलियांवाला बाग की घटना की दिल दहला देने वाली कहानी. अक्षय कुमार का अभिनय नेशनल अवॉर्ड से कम का नहीं है. उनकी संवाद अदायगी, अभिनय, बॉडी लैंग्वेज, भाव-भंगिमाएं, सब कुछ अविश्वसनीय है.'
Rating - ⭐️⭐️⭐️⭐️½#KesariChapter2 is not just a movie, but a HARD-HITTING DRAMA — sensitive, emotional, haunting, and a HEART-WRENCHING retelling of the #JallianwalaBagh incident 💥#AkshayKumar's performance deserves nothing less than a NATIONAL AWARD. His dialogue delivery,… pic.twitter.com/t7Iimx3imc
— Jaswant Chaudhary (@Jaswant_Sau) April 18, 2025
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























