एक्सप्लोरर
Trending: ब्लैकफेस जैसे जूते की डिजाइन से विवादों में केटी पेरी, मांगी माफी
जूते की डिजाइन 'ब्लैकफेस' इमेजरी से मिलती-जुलती है. काले जूतों पर बड़ी नीली आंखें, तिकोनी नाक और लाल होंठ बने हुए हैं, जिसे लेकर यह विवादों में है.

लॉस एंजेलिस: अमेरिकी गायिका केटी पेरी एक जूते की डिजाइनिंग को लेकर सोशल मीडिया पर निशाने पर आ गई हैं. जूते की डिजाइन 'ब्लैकफेस' इमेजरी से मिलती-जुलती है. काले जूतों पर बड़ी नीली आंखें, तिकोनी नाक और लाल होंठ बने हुए हैं, जिसे लेकर यह विवादों में है. सोशल मीडिया यूजर्स ने इन जूतों की तुलना 'ब्लैकफेस मेकअप' से की है. एक यूजर ने तो यहां तक कहा कि "अज्ञानता कभी भी फैशन स्टेटमेंट नहीं है."
आलोचना के बाद जूतों को स्टोर्स से हटा लिया गया है. पेरी और ग्लोबल ब्रांड ग्रुप ने बयान जारी कर कहा कि उनका इरादा किसी को तकलीफ पहुंचाना नहीं था. बयान में कहा गया है, "द रू और द ओरा पिछली गर्मियों में नौ अलग रंगों (काला, नीला, सुनहरा, ग्रेफाइट, न्यूड, पिंक, लीड, रेड, सिल्वर) में रिलीज हुए संग्रह का हिस्सा थे और इसे मॉडर्न आर्ट और अतियथार्थवाद के रूप में देखा गया."First, #Gucci sweater, now #KatyPerry shoes. Racism, oblivious or ignorance? pic.twitter.com/O9PbMierjr
— J Blue (@BlueJaybee1025) February 12, 2019
बयान में आगे कहा गया है, "जब मेरे ध्यान में यह मामला लाया गया, तो मुझे बेहद दुख हुआ कि इसकी तुलना ब्लैकफेस की याद दिलाती हुई तकलीफदेह छवियों से की गई. हमारा मकसद पीड़ा पहुंचाने का नहीं था. हमने उसे फौरन केटी पेरी संग्रह से हटा लिया."Katy Perry 'Blackface' Shoe to Be Pulled from Shelves
Ok, can we just make this a rule that ANY product, service or person that is NOT Black will NOT create, promote or apply any combination of BLACK + FACE Can we just make this a thing#causeascenehttps://t.co/5fo3wMKgJp pic.twitter.com/LRFw2bW9BC — Kim Crayton ???? ????????#causeascene (@KimCrayton1) February 11, 2019
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
इंडिया
क्रिकेट
Source: IOCL






















