‘मैं हमेशा जानती थी...’, करिश्मा के एक्स पति संजय कपूर के निधन के 6 दिन बाद तीसरी पत्नी प्रिया सचदेव की पोस्ट वायरल
Sunjay Kapur Third Wife Priya Sachdev:संजय कपूर के निधन के बाद उनकी तीसरी पत्नी प्रिया सचदेव की एनिवर्सरी पोस्ट वायरल हो रही है. प्रिया ने पोस्ट में लिखा था आप मुझे कंप्लीट करते हैं.

Sunjay Kapu Wife Priya Sachdev Anniversary Post Viral: करिश्मा कपूर के एक्स पति और बिजनेसमैन और सोशलाइट संजय कपूर का 12 जून को 53 साल की उम्र में निधन हो गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पोलो खेलते समय उन्होंने गलती से मधुमक्खी निगल ली थी और फिर उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उनकी मौत हो गई थी. वहीं करिश्मा से तलाक के बाद संजय कपूर ने मॉडल और अभिनेत्री प्रिया सचदेव के साथ शादी की थी. वहीं अब संजय के निधन के बाद प्रिया सचदेव की एनिवर्सरी पोस्ट वायरल हो रही है.
संजय कपूर ने करिश्मा से तलाक के बाद प्रिया सचदेव से की थी शादी
बता दें कि संजय और करिश्मा ने साल 2003 में एक ग्रैंड वेडिंग की थी. इस जोड़ी की दो बच्चे बेटी समायरा और बेटा कियान है. वहीं 2014 में करिश्मा और संजय कपूर अलग हो गए थे और 2016 में इनका कानूनी रूप से तलाक हो गया था. वहीं 2017 में, संजय ने दिल्ली की एक मॉडल प्रिया सचदेव से शादी कर ली थी. इस जोड़े का एक बेटा अज़रियास है. प्रिया अक्सर सोशल मीडिया पर अपने रिश्ते की झलकियां शेयर करती थीं और अब उनकी पिछली सालगिरह की पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
संजय कपूर की तीसरी पत्नी प्रिया की एनिवर्सरी पोस्ट वायरल
संजय कपूर की तीसरी पत्नी प्रिया ने अपनी एनिवर्सरी पोस्ट में लिखा था, "हैप्पी एनिवर्सरी, मेरे हैंडसम पति, आपसे बिना शर्त प्यार... मुझे हमेशा से पता था कि आप दौड़ सकते हैं, लेकिन साथ में हम उड़ते हैं! आपके साथ, लाइफ हंसी, खुशी, उत्साह, रोमांच और पागलपन से भर गई है! आप मुझे पूरा करते हैं, माई बेटर हाफ... हमेशा मेरे लिए और सबसे जरूरी बात, हमारे लिए वहां रहने के लिए थैंक्यू!"
View this post on Instagram
करिश्मा के बच्चों संग हैं प्रिया सचदेव के अच्छे रिश्ते
हालांकि संजय अपनी पहली शादी से आगे बढ़ चुके थे, लेकिन प्रिया ने कभी भी संजय के अतीत से खुद को दूर नहीं किया. उन्होंने करिश्मा से संजय के बच्चों संग अपने रिलेशन अच्छे बनाए रखने की कोशिश की. पिछले कुछ सालों में, उन्होंने समायरा और कियान के साथ समय बिताते हुए अज़रियास की कई तस्वीरें पोस्ट कीं, जिनमें अक्सर हैप्पी फैमिली मोमेंट्स की झलक मिलती थी.
ये भी पढ़ें:-Watch: जब जया बच्चन ने करिश्मा कपूर को कहा था होने वाली 'बहू', फिर क्यों नहीं हुई अभिषेक संग एक्ट्रेस की शादी?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















