प्रिया सचदेव कपूर कौन हैं जिससे करिश्मा से तलाक के बाद संजय ने की थी तीसरी शादी
Sunjay Kapur Third Wife: करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर का हार्ट अटैक से निधन हो गया है. संजय के निधन से उनके करीबी लोग सदमे में हैं. सोशल मीडिया पर उनके दोस्त शोक जता रहे हैं.

Who is Sunjay Kapur Third Wife: करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड और बिजनेसमैन संजय कपूर का 53 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कहकर चले गए हैं. हार्ट अटैक की वजह से उनका निधन हुआ है. संजय कपूर ने तीन शादियां की थीं. पहली शादी डिजाइनर नंदिता महतानी से की थी, दूसरी शादी करिश्मा कपूर से हुई थी जिससे उनके दो बच्चे हैं और करिश्मा से तलाक के बाद उन्होंने प्रिया सचदेव से शादी की थी. आइए आपको बताते हैं कौन हैं संजय कपूर की तीसरी पत्नी.
संजय कपूर और प्रिया का एक बेटा है. प्रिया की पहली शादी विक्रम चटवाल से हुई थी. जिससे उनकी एक बेटी है. प्रिया के बेटी और बेटा उनके साथ ही रहते हैं. ग्लैमर के मामले में प्रिया करिश्मा कपूर को टक्कर देती हैं.
कौन हैं प्रिया सचदेव
संजय कपूर की तीसरी पत्नी प्रिया एक पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है. जिसमें से एक तनिषा मुखर्जी और उदय चोपड़ा की नील एंड निक्की भी है. प्रिया ने कई एड में भी काम किया है. वो एक बिजनेस फैमिली से ताल्लुक रखती हैं. उनके पिता अशोक सचदेव हैं जो बहुत बड़े डीलर हैं.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
कर चुकी हैं इनवेस्टमेंट बैंकिंग एनालिस्ट की नौकरी
प्रिया ने मॉडलिंग में एंट्री करने से पहले लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई की थी. उन्होंने कुछ समय तक बड़ी कंपनी में बतौर इनवेस्टमेंट बैंकिंग एनालिस्ट की नौकरी भी की थी. प्रिया इंडस्ट्री में काफी पॉपुलर हैं लेकिन लंबे समय से उन्होंने सोशल मीडिया से दूरी बनाई हुई है.
प्रिया पहले सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती थीं मगर 2023 के बाद से उन्होंने कोई पोस्ट शेयर नहीं किया था. पति संजय कपूर के निधन पर भी प्रिया का अभी तक कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है.
ये भी पढ़ें: करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड का निधन, आखिर संजय कपूर के साथ क्या हुआ था? कैसे हुई मौत?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















