कोरोना वायरस को लेकर करीना कपूर ने शेयर की ये तस्वीर, फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन
करीना कपूर खान इन दिनों इस प्लेटफॉर्म पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस के साथ अपनी निजी जिंदगी से जुड़ा कुछ न कुछ शेयर करती रहती हैं.

कोरोना आउटब्रेक के चलते इन दिनों स्टार्स बढ़चढ़ कर अपने फैंस और आम लोगों को जागरुक करने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं. हाल ही में इंस्टाग्राम पर आईं करीना कपूर खान इन दिनों इस प्लेटफॉर्म पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस के साथ अपनी निजी जिंदगी से जुड़ा कुछ न कुछ शेयर करती रहती हैं.
इसी बीच करीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक खास तस्वीर शेयर की है. ये तस्वीर करीना के बचपन की तस्वीर है जिसमें उन्हें पहचान पाना बहुत मुश्किल लग रहा है. इस तस्वीर में करीना कपूर रेड ड्रेस में बैठी नजर आ रही हैं. अपने बचपन की तस्वीर शेयर करते हुए करीना ने एक मजेदार कैप्शन भी लिखा है.
उन्होंने कैप्शन में लिखा, ''इन दिनों जब मुझसे कोई हाथ मिलाने की कहता है तो मेरा रिएक्शन कुछ ऐसा होता है. हैशटैग स्टेहोम, हैशटैग सोशल डिस्टेंसिंग''
View this post on InstagramMe... when someone tries to shake my hand these days! #StayHome #StaySafe #SocialDistancing
फैंस को करीना कपूर का ये पोस्ट बहुत पसंद आ रहा है. इस पोस्ट को 5 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और 5 हजार कमेंट्स भी आ चुकी हैं. फैंस इस तस्वीर पर मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक फैन ने तस्वीर पर कमेंट करते हुए कहा कि करीना एक दम तैमूर की तरह दिख रही हैं तो एक फैन ने कहा कि वो बहुत क्यूट लग रही हैं.
वहीं वर्क फ्रंट की बात करें तो बीते दिनों अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर अपने को-स्टार आमिर खान संग एक सेल्फी को शेयर किया था. जिसमें अभिनेता प्लेन में सोते हुए नजर आ रहे थे. करीना की तरफ से शेयर किए गए इस तस्वीर को लोगों ने काफी पसंद भी किया.
लाल सिंह चड्ढा के निर्माता स्वयं आमिर खान हैं, और इसका निर्देशन सेकेट्र सुपरस्टार बना चुके अद्वैत चंदन कर रहे हैं. वर्ष 1994 में आई टॉम हैंक्स की भूमिका वाली हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गम्प' का एक आधिकारिक रूपांतरण इस साल क्रिसमस पर रिलीज होने वाली है.
Source: IOCL























