एक्सप्लोरर
जानिए, ऋषि कपूर की जुबानी- कितना प्यारा है करीना-सैफ का बेटा तैमूर

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर ने करीना कपूर और सैफ अली खान को माता-पिता बनने की बधाई दी है. दिग्गज कलाकार के दोनों के बेटे को 'बेहद प्यारा' बताया. दिग्गज अभिनेता रणधीर कपूर और बीते जमाने की अदाकारा बबीता की छोटी बेटी करीना ने मंगलवार सुबह ब्रीच कैंडी अस्पताल में बेटे को जन्म दिया. PIC: नन्हे तैमूर की आमद को करिश्मा और सैफ ने ऐसे किया सेलिब्रेट सैफ और करीना ने अपने बेटे का नाम तैमूर अली खान पटौदी रखा है. रणधीर के भाई और करीना के चाचा ऋषि ने ट्विटर के जरिए बधाई के लिए सभी का शुक्रिया अदा किया.
दिग्गज अभिनेत्री शर्मिला टैगोर और दिवंगत क्रिकेट खिलाड़ी मंसूर अली खान पटौदी के बेटे सैफ के उनकी पहली पत्नी व अभिनेत्री अमृता सिंह से दो बच्चे बेटी सारा और बेटे इब्राहिम हैं. यह भी पढ़ें और देखें- करीना और तैमूर से मिलने हॉस्पिटल पहुंचा पूरा ‘कपूर’ और ‘पटौदी’ खानदान, देखें Pics सोशल मीडिया पर वायरल हो रही करीना और उनके बच्चे की पहली तस्वीर FAKE है! करीना के बेटे के नाम पर तारिक फतेह ने उठाया सवाल, उमर अबदुल्ला ने भी रखी राय देखें, करीना के छोटे नवाब तैमूर अली खान की ‘शाही’ नर्सरी की पहली झलक!
ऋषि ने बुधवार को ट्वीट किया, "करीना और सैफ को बधाई. उन दोनों का बेटा बेहद प्यारा है. मां और बेटा दोनों स्वस्थ हैं. बधाई के लिए आप सभी का शुक्रिया. मैं आप सबका संदेश पहुंचा दूंगा." करीना और सैफ ने 'टशन', 'कुर्बान', 'एजेंट विनोद', 'एलओसी कारगिल', 'कुर्बान' और 'ओमकारा' फिल्मों में साथ काम किया है. दोनों ने अक्टूबर 2012 में शादी की.Congratulations to Kareena and Saif! They have a sunny boy. Both mother and baby doing well. Thank you for all your wishes,will pass it on!
— Rishi Kapoor (@chintskap) December 21, 2016
दिग्गज अभिनेत्री शर्मिला टैगोर और दिवंगत क्रिकेट खिलाड़ी मंसूर अली खान पटौदी के बेटे सैफ के उनकी पहली पत्नी व अभिनेत्री अमृता सिंह से दो बच्चे बेटी सारा और बेटे इब्राहिम हैं. यह भी पढ़ें और देखें- करीना और तैमूर से मिलने हॉस्पिटल पहुंचा पूरा ‘कपूर’ और ‘पटौदी’ खानदान, देखें Pics सोशल मीडिया पर वायरल हो रही करीना और उनके बच्चे की पहली तस्वीर FAKE है! करीना के बेटे के नाम पर तारिक फतेह ने उठाया सवाल, उमर अबदुल्ला ने भी रखी राय देखें, करीना के छोटे नवाब तैमूर अली खान की ‘शाही’ नर्सरी की पहली झलक! हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL






















