फिट रहने के लिए शाम को 6 बजे डिनर कर लेती हैं करीना कपूर, फेम को लेकर कही ये बात
kareena kapoor Talked About Fame: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर अपनी फिल्मों की वजह से चर्चा में रहती हैं. करीना अब अपने बच्चों और फिटनेस पर फोकस कर रही हैं. वो शाम को 6 बजे ही खाना खा लेती हैं.

kareena kapoor Fitness: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर अपनी शानदार फिल्मों के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने कई बेहतरीन फिल्में दी हैं और आज भी अपनी एक्टिंग का जादू लोगों पर चला रही हैं. अब करीना अपने बच्चों पर फोकस करना पसंद करती हैं और कम फिल्में साइन करती हैं. करीना जब से मां बनी हैं तब से वो कम फिल्में करती हैं और अपनी फिटनेस का खास ध्यान रखती हैं.
करीना की पॉपुलैरिटी की बात करें तो इसमें हर साल इजाफा ही हुआ है. लोग करियर के शुरुआत से उन्हें फॉलो करते आए हैं. अभी भी फैंस को करीना की फिल्मों का इंतजार रहता है.
शाम 6 बजे कर लेती हैं डिनर
करीना कपूर ने नॉड मैगजीन को दिए इंटरव्यू में फेम और अपने रूटीन के बारे में बात की. उन्होंने कहा- मैं अब स्पॉटलाइट के पीछे नहीं भाग रही हूं. आज मैं नए एक्टर्स को एक के बाद दूसरी चीज के पीछे भागती देखती हूं और सोचती हूं कि शुक्र है मैं इस फेज से निकल चुकी हूं. मेरा एक सेट शेड्यूल है. मैं डिनर शाम 6 बजे तक कर लेती हूं और रात को 9:30 बजे तक सो जाती हूं. अगले दिन सुबह ज ल्दी उठकर वर्कआउट करती हूं और अब पार्टीज में भी नहीं जाती हूं.
घर में देखती हैं ये शो
करीना ने आगे बताया कि उनके दोस्त अब उनके आने की उम्मीद भी नहीं रखते हैं क्योंकि उन्हें पता होता है कि वो अपने घर में धीमी आवाजा में Schitt's Creek शो देख रही होती हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना कपूर अब मेघना गुलजार की फिल्म में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में उनके साथ पृथ्वीराज सुकुमारन लीड रोल में नडर आने वाले हैं. इस फिल्म की जब से अनाउंसमेंट हुई है. फैंस बहुत एक्साइटेड हो गए हैं.
Source: IOCL





















