'डेढ़ साल के अंदर तलाक', Saif Ali Khan और Kareena Kapoor की टूटेगी शादी? एस्ट्रोलॉजर ने की ये भविष्यवाणी
Kareena Kapoor and Saif Ali Khan Divorce: करीना कपूर खान और सैफ अली खान की शादी 16 अक्टूबर 2012 में हुई थी. दोनों दो बच्चों के पेरेंट्स हैं.

Kareena Kapoor and Saif Ali Khan Divorce: करीना कपूर खान और सैफ अली खान इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल हैं. सैफ और करीना 13 साल से साथ में हैं. वो दो बेटे तैमूर और जेह के पेरेंट्स हैं. अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक एस्ट्रोलॉजर सैफ और करीना की शादी को लेकर बात करते दिखे. उन्होंने कहा कि सैफ और करीना की शादी ज्यादा दिन चल नहीं पाएगी.
सैफ और करीना की टूटेगी शादी?
सिद्धार्थ कनन के साथ इंटरव्यू में एस्ट्रो सुशील ने सैफ अली खान और करीना कपूर की शादी को लेकर रिएक्ट किया था. सिद्धार्थ ने जब उनसे पूछा कि सैफ पर अटैक किया गया था, आपके हिसाब से वो क्यों हुआ था. इस पर उन्होंने कहा, 'सैफ अली खान और करीना कपूर की कुंडली है, मेरा 2010 का प्रीडिक्शन है कि ये शादी नहीं चलेगी. तो ये घर का मुद्दा हो सकता है और इन लोगों का जो मैटर है वो सॉल्व नहीं होगा डेढ़ साल के भीतर तलाक पॉसिबल है.'
View this post on Instagram
बता दें कि कुछ समय पहले सैफ अली खान के ऊपर अटैक हुआ था. उनके घर में एक शख्स घुस गया था. उसने सैफ पर अटैक किया था. इसके बाद सैफ अपने बेटे तैमूर और दोस्त के साथ कोकिलाबेन हॉस्पिटल पहुंचे थे. हॉस्पिटल में उनका इलाज हुआ. सैफ के शरीर में कई जगह चोट लगी थी. सैफ की रीढ़ की हड्डी के पास चाकू का एक टुकड़ा निकला था. उस वक्त उनकी पूरी फैमिली घबरा गई थी.
अब सैफ बिल्कुल ठीक हैं. उन्हें कुछ समय पहले करीना के कजिन आदर जैन की शादी में देखा गया था.
ये भी पढ़ें- कभी एक-दूसरे को देखना तक पसंद नहीं करती थीं टीवी की ये दो पॉपुलर एक्ट्रेस, जानें फिर कैसे बनी बेस्टी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























