एक्सप्लोरर
आजमा ने मारा मंदाना करीमी को मां-बाप को छोड़ने का ताना, एक्ट्रेस के गुस्से से हिल गई जेल की सलाखें
आजमा लड़ाई में मंदाना के परिवार वालों को बीच में तो लाईं ही. साथ ही कई अपशब्दों का प्रयोग भी कर बैठीं.

लॉक अप
कंगना रनौत के लॉकअप में आज आजमा फल्लाह और मंदाना करीमी के बीच ऐसी जंग छिड़ी की जेल की सलाखें तक गूंज उठी. मंदाना के गुस्से ने हर किसी को हैरान कर दिया. तो वहीं छोटी सी आजमा ने अपने तीखे बोल की वजह से मंदाना की नाक में दम कर रखा है. आपने आजमा फल्लाह को लॉकअप के कैदियों की पर्सनल लाइफ पर बात करते हुए कई दफा देखा होगा. आजमा बैठे-बैठे हर किसी से पंगा लेती नजर आती हैं. और इस बार आजमा का निशाना बनी मंदाना करीमी.आजमा लड़ाई में मंदाना के परिवार वालों को बीच में तो लाईं ही. साथ ही कई अपशब्दों का प्रयोग भी कर बैठीं.
हाल ही में ऑल्ट बालाजी ने अपने इंस्टाग्राम पर मंदाना और आजमा की लड़ाई का एक नया प्रोमो शेयर किया है. जिसमें लड़ाई की शुरुआत में आजमा बोलती नजर आती है कि- लूज मोशन और गालियां देती रहती है.. मां बाप ने कुछ सिखाया नहीं क्या.. हां मां बाप ने कैसे सिखाया होगा उन्हें तो तूने बचपन में ही छोड़ दिया था. आजमा की इस बात को सुन मंदाना अपने बेड से उठ कर चीखती चिल्लाती नजर आती हैं. और आजमा को आखरी बार वार्निंग देते हुए बोलती हैं कि -अगर तूने फिर एक बार मेरे घर वालों के बारे में बात की तो अगली बार तेरा मुंह तोड़ दूंगी...
View this post on Instagram
इस लड़ाई में यह दोनों ही हसीनाएं अपना आपा खोती देखी गई हैं. ऑल्ट बालाजी ने इस प्रोमो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- मंदाना करीमी और आजमा फल्लाह के गुस्से से हिला लॉकअप... यह पहली दफा नहीं है जब आजमा ने मंदाना पर पर्सनल अटैक किया हो. इससे पहले भी आजमा मंदाना को की टूटी शादी पर ताना मार चुकी हैं. और वह यूं ही सबके साथ पर्सनल अटैक करती नजर आती हैं. जिसके चलते सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोलिंग का भी शिकार होना पड़ता है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
क्रिकेट
बॉलीवुड
Source: IOCL





















