कमल कौर भाभी के मर्डर पर मीका सिंह को आया गुस्सा, बोले- 'इतने वेल्ले हो गए हो सारे? कौन छोटे कपड़े पहन रहा है, उन्हें मार दो'
Mika Singh Angry: मीका सिंह हर मुद्दे पर अपनी राय रखने से पीछे नहीं हटते हैं. हाल ही में कमल कौर भाभी के मर्डर की साजिश रचने वाले अमृतपाल पर मीका का गुस्सा भड़का है. उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है.

Mika Singh Angry: सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर कमल कौर भाभी उर्फ कंचन कुमारी का मर्डर केस इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है. कमल कौर के मर्डर की साजिश तीन महीने पहले की गई थी. इस केस पर मीका सिंह बहुत भड़क गए हैं. मीका ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो साजिश करने वाले अमृतपाल महरो और निमरजीत पर भड़कते नजर आ रहे हैं. मीका सिंह वीडियो में बोल रहे हैं कि उन्होंने एक औरत को मारकर बड़ा गर्व का काम किया है.
मीका सिंह ने अपने वीडियो में पंजाब सरकार से अपील की है कि वो कातिलों को सख्त से सख्त सजा दें. साथ ही उन्होंने कहा कि लोगों को इतनी परेशानी है, वो इतने खाली हैं कि देख रहे हैं कौन क्या कर रहा है. छोटे कपड़े पहन रहा है.
मीका को आया गुस्सा
वायरल वीडियो में मीक सिंह कहते हैं- 'एक इंफ्लुएंसर लेडी का मर्डर हो गया. ये बड़ी बात हो गई. कमाल हो गया. इतना प्राउड मूमेंट हो गया. मेरा नाम मीका सिंह है. सिख परिवार से हूं और मुझे बहुत गर्व है कि एक सिख ने एक औरत को मार डाला. बहुत अच्छे. अभी तक सिखो को मदद करने वाले लोगों के रुप में जाना जाता था. जरुरतमंदों के साथ सबसे पहले खड़े होने वाले हैं लेकिन ये तो बहुत अलग है. अमृतपाल सिंह भाई आप छा गए. आपको सैल्यूट है. आपको और आपके बंधों को बहुत बधाई हो.'
Singer Mika Singh condemned the killing of Kanchan Kumari (Kamal) by Amritpal Singh Mehron and his associates. He extended support to Harjeet Singh Rasulpur, saying he stands with the truth and is ready to help him in every possible way. @MikaSingh pic.twitter.com/owyzCVjt3T
— Gagandeep Singh (@Gagan4344) June 16, 2025
मीका ने आगे कहा- 'जिस कौम पर सारी दुनिया मान करती है वो क्या कर रही है बेचारी. इतने वेल्ले हो गए हैं सारे. कौन नाच रहा है, कौन छोटे कपड़े पहन रहा है. उन्हें मार दो. दुनिया में इतनी दिक्कते हैं, उन्हें ठीक करो. आपके लिए दुनिया में बस यही काम बचा है. जो औरत छोटे कपड़े पहन रही है उसे मार दो.'
सरकार से की अपील
मीका ने पंजाब सरकार से सच पता लगाने और कातिलों को सजा देने के लिए अपील की. उन्होंने कहा- मैं हरजीत सिंह रसूलपुर का सपोर्ट करता हूं और हर तरह से उनकी मदद करने को तैयार हूं.
ये भी पढ़ें: 'पाक का साथ देकर गलत किया', तुर्किए पर भड़के आमिर खान, वायरल तस्वीरों पर भी तोड़ी चुप्पी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























