Nysa Bollywood Debut: अजय देवगन की बेटी निसा बॉलीवुड में कब करेंगी डेब्यू? मां काजोल ने बताया
Nysa Bollywood Debut: काजोल ने बेटी निसा के बॉलीवुड डेब्यू पर रिएक्ट किया है. उन्होंने बताया कि क्या निसा बॉलीवुड में एंट्री करेंगी या नहीं.

Nysa Bollywood Debut: काजोल और अजय देवगन इंडस्ट्री के टैलेंटेड एक्टर्स हैं. दोनों ने अपनी फिल्मों से खूब एंटरटेन किया है. अब फैंस उनके बच्चों को फिल्मों में देखना चाहते हैं. उनकी बेटी निसा बॉलीवुड में कब डेब्यू करेंगी इसे लेकर फैंस अक्सर सवाल करते हैं. अब काजोल ने निसा के डेब्यू पर रिएक्ट किया है.
निसा करेंगी बॉलीवुड डेब्यू?
न्यूज 18 से बातचीच में काजोल ने निसा के बॉलीवुड डेब्यू से इंकार कर दिया है. उन्होंने कहा, 'बिल्कुल नहीं...नहीं. मुझे लगता है कि वो 22 साल की हो गई है. होने वाली है अभी... मुझे लगता है कि उसने अपना माइंड बना लिया है कि वो नहीं आने वाले है अभी.'
इसके अलावा काजोल ने नई जेनरेशन और यंग टैलेंट को सलाह देते हुए कहा कि हर किसी से सुझाव लेने के बजाय नए एक्टर्स को खुद पर्सनैलिटी पर फोकस करना चाहिए. उन्होंने ये भी बताया कि कैसे लोग आपको अपनी फीजिक बदलने के लिए कहते हैं जो आपको हताश करने वाला हो सकता है.
काजोल ने कहा, 'पहली बात में ये कहना चाहूंगी कि किसी से सलाह मत लीजिए. क्योंकि अगर आप पूछेंगे मुझे क्या करना चाहिए तो 100 लोग खड़े होके बोलेंगे तुम्हें ये करना चाहिए. तुम अपना नाक बदलो, तुम अपना हाथ बदलो, बालों का कलर बदलो, ये करो वो करो.'
इस फिल्म में दिखेंगी काजोल
काजोल के वर्क फ्रंट पर नजर डालें तो वो अब मायथोॉलिकल हॉरर फिल्म मां में नजर आएंगी. इस फिल्म को विशाल फुरिया डायरेक्ट करेंगे. विशाल इन दिनों नुसरत भरूचा कि फिल्म छोरी 2 को लेकर चर्चा में हैं. मां के फर्स्ट की बात करें तो एक मां है जो अपने बच्चे को बचाने की कोशिश कर रही है. इस फिल्म में रोनित रॉय और इंद्रनील सेनगुप्ता अभी अहम रोल में दिखेंगे. फिल्म 27 जून को रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें- 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में 'तुलसी' के किरदार में नजर आएंगीं स्मृति ईरानी, एकता कपूर ने कर दिया कंफर्म!
Source: IOCL






















