15 साल का हुआ काजोल और अजय देवगन का बेटा, मां ने लुटाया ढेर सारा प्यार
Yug Turns 15: काजोल और अजय देवगन का बेटा युग आज 15 साल का हो गया है. युग के 15वें जन्मदिन पर उनकी मां काजोल इमोशनल हो गईं. काजोल ने एक प्यारा सा पोस्ट शेयर किया है.

काजोल और अजय देवगन के घर पर इस समय सेलिब्रेशन का माहौल है. उनका बेटा युग आज 15 साल का हो गया है. युग 13 सितंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. काजोल अपने बच्चों के बर्थडे पर हमेशा इमोशनल हो जाती हैं और इस बार भी ऐसा ही हुआ है. काजोल ने युग के बर्थडे पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है.
काजोल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और उन्हें जब मौका मिलता है तो अपने बच्चों पर प्यार लुटाती रहती हैं. पति अजय देवगन के साथ उनकी नोंक-झोंक भी फैंस को काफी पसंद आती है.
काजोल ने बेटे पर लुटाया प्यार
काजोल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें युग अपने पापा अजय देवगन के साथ चलते हुए नजर आ रहे हैं. युग और अजय दोनों ने ही फॉर्मल सूट पहना हुआ है. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- 'युग देवगन आज 15 साल का हो गया है. उम्मीद करती हूं मेरा कूल बेटा हमेशा काइंड और बेहतरीन बना रहे.' काजोल का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और फैंस युग को बर्थडे विश कर रहे हैं.
View this post on Instagram
अजय ने भी शेयर किया पोस्ट
अजय देवगन ने भी बेटे युग पर प्यार लुटाया है.उन्होंने युग को हग करते हुए एक फोटो शेयर की है. जिसमें दोनों बाप-बेटा ट्वनिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. अजय ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- मेरा सबसे स्ट्रॉन्ग क्रिटिक और मेरा सबसे सॉफ्ट कॉर्नर. जन्मदिन मुबारक हो माई बॉय. लव यू लॉट्स.
बता दें युग अपने पेरेंट्स के साथ अक्सर इवेंट्स में नजर आता है. उनका जेंटलमैन अंदाज फैंस को बहुत पसंद आता है. युग जब भी पैपराजी से मिलता है तो बहुत ही अच्छे से ग्रीट करता है.
View this post on Instagram
काजोल और अजय देवगन के वर्कफ्रंट की बात करें तो काजोल की कुछ समय पहले मां फिल्म आई थी. वहीं अजय आखिरी बार सन ऑफ सरदार 2 में नजर आए. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई है.
ये भी पढ़ें: 24 साल की एक्ट्रेस 11 दिन में ही हुई 'विधवा', दूसरी शादी कर बसाया घर तो 'मां' बनते उजड़ा संसार
Source: IOCL






















