Jolly LLB 3 OTT Release Date: 'जॉली LLB 3' की ओटीटी रिलीज डेट कंफर्म, जानें कब और कहां स्ट्रीम होगी अक्षय कुमार की फिल्म
Jolly LLB 3 OTT Release Date: 'जॉली एलएलबी 3' ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है. अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म इसी हफ्ते नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है.

'जॉली एलएलबी 3' की कंफर्म ओटीटी रिलीज डेट का खुलासा हो गया है. अक्षय कुमार और अरशद वारसी की ये कोर्टरूम ड्रामा फिल्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक देने के लिए तैयार है. ओटीटी प्लेटफॉर्म ने खुद सोशल मीडिया पर 'जॉली एलएलबी 3' का पोस्टर शेयर करते हुए अनाउंस किया है.
'जॉली एलएलबी 3' नेटफ्लिक्स पर 14 नवंबर, 2025 से स्ट्रीम होगी. नेटफ्लिक्स ने इंस्ट्राग्राम पर 'जॉली एलएलबी 3' का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है- 'मिलॉर्ड, जॉली बनने की अनुमति क्योंकि तारीख मिल गई है! 14 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर 'जॉली एलएलबी 3' देखें.'
View this post on Instagram
दो ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज हो सकती है 'जॉली एलएलबी 3'
बता दें कि 'जॉली एलएलबी 3' नेटफ्लिक्स के अलावा एक और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी स्ट्रीम हो सकती है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म के राइट्स नेटफ्लिक्स के साथ-साथ जियो हॉटस्टार ने भी खरीदे हैं. फिल्म के शुरुआती शेड्यूल में भी दोनों प्लेटफॉर्म्स का जिक्र किया गया था. अब नेटफ्लिक्स ने तो 'जॉली एलएलबी 3' की ओटीटी रिलीज डेट अनाउंस कर दी है. हालांकि फिल्म के जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने की अब तक पुष्टि नहीं की गई है.
'जॉली एलएलबी 3' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
कोइमोई की रिपोर्ट के मुताबिक 'जॉली एलएलबी 3' का बजट 120 करोड़ रुपए है. फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 117.56 करोड़ रुपए कमाए हैं. वहीं वर्ल्डवाइड 170.22 करोड़ रुपए का कारोबार किया है.
'जॉली एलएलबी 3' की स्टार कास्ट
'जॉली एलएलबी 3' की स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में अक्षय कुमार और अरशद वारसी के अलावा सौरभ शुक्ला, अमृता राव और हुमा कुरैशी भी अहम रोल में दिखाई दिए हैं.
अक्षय कुमार का वर्कफ्रंट
अक्षय कुमार के पास इस समय कई फिल्में पाइपलाइन में हैं. वो 'भूत बंगला', 'भागम भाग 2', 'वेलकम टू द जंगल', 'हेरा फेरी 3' और 'शैतान' में नजर आएंगे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























