John Abraham Birthday: जॉन अब्राहम आज मना रहे आपना 47 वां बर्थडे, जानें- खास बातें
जॉन ने अपने किरदार में एक्सपेरिमेंट करने से परहेज नहीं किया और अलग किरदारों में बड़े पर्दे पर दिखाई दिए. साल 2004 में एक बार फिर जॉन निगेटिव किरदार के रूप में फिल्म धूम के जरिए दर्शकों के सामने आए.

नई दिल्लीः बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम आज अपना 47वां जन्मदिन मना रहे हैं. जॉन अब्राहम अपनी मशहूर एक्टिंग और बॉडी फिजिक के लिए जाने जाते हैं. मॉडलिंग से करियर की शुरुआत करने वाले जॉन जल्द ही एड फिल्म और फिर बड़े पर्दे पर अपने अभिनय का लोहा मनवाया. दर्शकों के बीच हैंडसम एक्टर्स के रूप में मशहूर जॉन के काफी संख्या में फॉलोअर्स हैं.
साल 2003 में जिस्म फिल्म से अपने सिने करियर की शुरुआत करने वाले जॉन जल्द ही दर्शकों के बीच फेमस हो गए. फिल्म 'जिस्म-2' में बिपाशा बासु के साथ उनकी जोड़ी काफी हिट साबित हुई.
एक्सपेरिमेंट से नहीं किया परहेज
जॉन ने अपने किरदार में एक्सपेरिमेंट करने से परहेज नहीं किया और अलग किरदारों में बड़े पर्दे पर दिखाई दिए. साल 2004 में एक बार फिर जॉन निगेटिव किरदार के रूप में फिल्म धूम के जरिए दर्शकों के सामने आए.
इस फिल्म में स्टंट की वजह से काफी हिट हुए और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया. इस फिल्म में शानदार अभिनय के लिए उन्हें फिल्म फेयर पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया. उसके बाद 2005 में 'गरम मसाला', 2006 में 'जिंदा' जैसी फिल्में आई.
जॉन ने दी कई हिट फिल्में
साल 2008 में रिलीज हुई 'दोस्ताना' फिल्म जॉन के करियर की सुपरहिट फिल्मों में शुमार की जाती है. यह फिल्म समलैंगिकता पर बनाई गई थी. फिल्म में निर्माता करण जौहर थे. फिल्म में जॉन और अभिषेक बच्चन की जोड़ी को दर्शकों ने बेहद पसंद किया था.
इसके अलावा उन्होंने 'रेस-2', 'शूट आउट वडाला', 'वेलकम बैक', 'ढ़िसूम', 'फोर्स-2', 'सत्यमेव जयते', 'बटाला हाउस' जैसी कई कामयाब फिल्मों में शनदार काम किया. जॉन ने कई फिल्मों में पुलिस ऑफिसर का किरदार भी निभाया.
जॉन एक्टिंग के साथ-साथ अपना प्रोडक्शन हाउस भी चलाते हैं. इसका नाम उन्होंने जेए प्रोडक्शन नाम दिया है. इस प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले पहली फिल्म विक्की डोनर बनी थी.
Riteish Deshmukh Birthday: 41वें जन्मदिन पर जानें रितेश देशमुख के जीवन से जुड़ी दिलचस्प बातें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















