कंफर्म! कपूर खानदान का छोटा दामाद बनेगा आलिया भट्ट का ‘भाई’, इशारों-इशारों में कबूला रिश्ता
Jigara: वेदांग रैना हाल ही में आलिया भटट् के साथ कपिल शर्मा के शो में पहुंचे. जहां उन्होंने इशारों-इशारों में उनका और खुशी कपूर का रिश्ता कंफर्म कर दिया.
Vedang Raina Khushi Kapoor Relationship: बॉलीवुड एक्टर वेदांग रैना (Vedang Raina) बहुत जल्द आलिया भट्ट के साथ फिल्म ‘जिगरा’ में नजर आने वाले हैं. लेकिन एक्टर इस फिल्म से ज्यादा अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. खबरों की मानें तो एक्टर बोनी कपूर की छोटी बेटी खुशी कपूर को डेट कर रहे हैं. अक्सर दोनों एकसाथ स्पॉट भी किए जाते हैं. हाल ही में वेदांग अपनी कोस्टर आलिया भट्ट के साथ कपिल शर्मा के शो पर पहुंचे थे. जहां उन्होंने अब इस रिश्ते को इशारों-इशारों में कंफर्म कर दिया है.
खुशी के साथ वेदांग ने कंफर्म किया रिश्ता?
दरअसल वेदांग रैना हाल ही में अपनी फिल्म ‘जिगरा’ की टीम के साथ कपिल शर्मा के शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो’ में पहुंचे थे. जहां कपिल एक्टर वेदांग की खूब टांग खिंचाई करते हुए नजर आए. इसी दौरान कपिल ने वेदांग से सवाल करते हुए पूछा कि, ‘क्या आपको इस बात की खुशी है कि आप आलिया के साथ काम कर रहे हैं? या आपको दुख है कि काम तो कर रहा हूं, लेकिन भाई बना हूं. सवाल सुनते ही वेदांग मुस्करा उठे.’
कपिल के सवाल पर क्या बोले वेदांग ?
वहीं कपिल के सवाल का जवाब देते हुए वेदांग ने कहा कि नहीं, ‘बिल्कुल मुझे खुशी है’. इसके बाद कपिल एक्टर से पूछते हैं कि, ‘सबसे ज्यादा 'खुशी' आपको कहां से मिलती है? इसपर वेदांग रैना मुस्कुराने लग जाते हैं और कुछ जवाब नहीं देते. वेदांग के इस जवाब से अब फैंस उनका और खुशी का रिश्ता कंफर्म मान रहे हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो वेदांग रैना ने फिल्म ‘द आर्चीज’ से बॉलीवुड में कदम रखा था. इस फिल्म में वो खुशी कपूर के साथ ही इश्क फरमाते नजर आए थे. वहीं अब एक्टर ‘जिगरा’ में नजर आएंगे. इस फिल्म में वेदांग एक्ट्रेस आलिया भट्ट के भाई का किरदार निभाने वाले हैं.
ये भी पढ़ें-
कपिल शर्मा से ज्यादा अमीर हैं उनके शो पर ठहाके लगाने वाली अर्चना पूरन सिंह ? नेटवर्थ उड़ा देगी होश