AskSRK Session: 'फैन ने पूछा जवान कितनी बार देख सकते हैं...' शाहरुख खान बोले- मन, तन, फन और एक बार मेरे लिए देखना
AskSRK: फिल्म जवान को लेकर फैंस का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है. इसका अंदाजा किंग खान के ट्विटर पर Ask Srk सेशन के फैंस के सवालों को देखकर आसानी से लगाया जा सकता है.

Shahrukh Khan: आस्क एसआरके सेशन के दौरान फैंस एक से बढ़कर एक शाहरुख खान से सवाल कर रहे हैं. ऐसे में किंग खान भी अपने फैंस के हर एक सवाल का मजेदार जवाब दे रहे हैं. जो कि सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रहे है. फैंस को किंग खान के इस सेशन का इंतजार रहता है. जिसमें वह अपने फेवरेट स्टार से अलग-अलग तरह के सवाल पूछते हैं.
फैन ने पूछा जवान को कितनी बार देख सकते हैं?
इस सेशन में एक सवाल ने सभी का ध्यान खींचा. एक फैन ने फिल्म जवान के एक्टर शाहरुख खान से पूछा कि सर हम जवान मिनिमम कितनी बार देख सकते हैं. इस सवाल पर किंग खान ने खास अंदाज में जवाब देकर कहा कि एक बार मन के लिए...एक बार तन के लिए...एक बार फन के लिए... और अगर फन हो तो एक बार मेरे लिए भी देख लेना... मतलब फिल्म जवान को चार बार देखना. शाहरुख खान के इस जवाब को फैंस काफी पंसद कर रहे हैं.

एक्टर इन दिनों अपनी मचअवेटेड फिल्म 'जवान' को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. वहीं इस मौके पर किंग खान ने ट्विटर पर हैशटैग आस्क एसआरके सेशन रखा है. ट्विटर पर हैशटैग आस्क एसआरके सेशन में एक्टर फैंस के सभी सवालों के जवाब देते हैं. फिल्म जवान को लेकर फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हाल ही में जवान के मेकर्स ने फिल्म का जिंदा बंदा गाना रिलीज किया है, यह गाना लोगों को काफी पसंद आ रहा है.
View this post on Instagram
जवान 2023 की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक
#AskSRK सेशन के दौरान ट्विटर यूजर किंग खान से काफी सवाल कर रहे हैं. जिसमें शाहरुख खान भी अपने फैंस को इन सवालों के मजेदार जवाब दे रहे हैं. शाहरुख खान की जवान 2023 की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है. विदेशों में फिल्म की एडवांस बुकिंग सेल शुरू हो चुकी है और जिसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. ये फिल्म अगले महीने रिलीज़ होने वाली है.
यह भी पढ़ें: AskSRK Session: 'इंडिया में कब होगी जवान की बुकिंग शुरु', फैन के इस सवाल का किंग खान ने दिया मजेदार जवाब
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















