Jabariya Jodi Box Office Collection: दर्शकों को नहीं पसंद आई 'जबरिया जोड़ी', पांच दिनों में हुई है बहुत कम कमाई, जानें कलेक्शन
Jabariya Jodi Box Office Collection: जबरिया जोड़ी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पांच दिनों में अच्छी कमाई नहीं कर पाई है. यह फिल्म रोमांटिक कॉमेडी है, जो बिहार के 'पकड़वा विवाह' पर आधारित है.

Jabariya Jodi, Box Office Collection: सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा की फिल्म 'जबरिया जोड़ी' दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आ रही. ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि बॉक्स ऑफिस के आंकड़े कह रहे हैं. इस फिल्म को रिलीज हुए पांच दिन हो चुके हैं और ये फिल्म सिर्फ 15 करोड़ ही कमा पाई है.
इस फिल्म को पहले दिन भी अच्छी ओपेनिंग नहीं मिली. इसने शुक्रवार को 2.70 करोड़ की कमाई की. इसके बाद शनिवार को फिल्म की कमाई थोड़ी बढ़ी और इसने 3.70 कमा लिए. रविवार की छुट्टी का भी फायदा फिल्म को मिला लेकिन उतना नहीं जितनी उम्मीद की जा रही थी. रविवार को 4.50 करोड़ की कमाई हुई. इसके बाद सोमवार को इस फिल्म ने 2.20 करोड़ की कमाई की. पांचवे दिन यानि मंगलवार को भी फिल्म करीब 2 करोड़ ही कमा पाई है. इस फिल्म की कुल कमाई पांच दिनों में करीब 15 करोड़ ही हो पाई है.
यह फिल्म रोमांटिक कॉमेडी है, जो बिहार के 'पकड़वा विवाह' पर आधारित है. परी और सिद्धार्थ दूसरी बार साथ काम कर रहे हैं. इससे पहले ये दोनों 'हंसी तो फंसी' में साथ दिखे थे. वो फिल्म भी कुछ खास नहीं चल पाई थी और ये फिल्म भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही है. सिद्धार्थ इससे पहले फिल्म 'अय्यारी' में दिखे थे और ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई नहीं कर पाई थी. वहीं, परी की पिछली फिल्म 'नमस्ते इंग्लैंड' भी फ्लॉप हो गई थी. इसमें संजय मिश्रा, जावेद जाफरी और अपारशक्ति खुराना अहम भूमिका में हैं. फिल्म के निर्देशक प्रशांत सिंह है.View this post on Instagram
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















