एक्सप्लोरर
उस रात जो हुआ क्या वो 'इत्तेफाक' था? देखें सिद्धार्थ-सोनाक्षी की फिल्म का First Look

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा की अपकमिंग फिल्म 'इत्तेफाक' का फर्स्टलुक आ गया है. इस फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा है. ये दोनों स्टार्स रूपहले पर्दे पर पहली बार साथ काम करते दिखेंगे. इस फिल्म का पोस्टर कल सुपरस्टार शाहरूख खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शयेर किया. इस पोस्टर में सिद्धार्थ मल्होत्रा के हाथ में कथकड़ी लगी हुई है. शाहरूख ने इसे शेयर करते हुए लिखा है, 'उस रात को असल में क्या हुआ था.'
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है, 'क्या आप यकीन करेंगे अगर मैं कहूं कि जो भी हुआ वो महज एक 'इत्तेफाक' था. तीन नवंबर को जानें मेरी कहानी...'
वहीं सोनाक्षी सिन्हा ने अपना पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है, 'क्या आप मुझ पर यकीन करेंगे अगर मैं कहूं कि जो भी हुआ वो 'इत्तेफाक' नहीं था?'Would you believe me if I say it was all just an Ittefaq? Know my story in #Ittefaq OnNov3! @aslisona #AkshayeKhanna @iamsrk @karanjohar A post shared by Sidharth Malhotra (@s1dofficial) on
इस फिल्म में अक्षय खन्ना भी नज़र आएंगे. अक्षय खन्ना का पोस्टर शेयर करते हुए करन जौहर ने लिखा है, 'केवल इन्हें पता है कि जो भी हुआ है वो 'इत्तेफाक' था या नहीं...' वहीं सोनाक्षी ने इसी पोस्टर को शेयर किया है और लिखा है, 'इत्तेफाक उनको साथ ले आया...'
Only HE can divulge if it's an #Ittefaq or not! #IttefaqonNov3 #AkshayeKhanna @S1dharthM @sonakshisinha @iamsrk @abhayrchopra pic.twitter.com/NGmP2joylM — Karan Johar (@karanjohar) June 30, 2017ये फिल्म 1969 में आई यश चोपड़ा की फिल्म 'इत्तेफाक' का रीमेक है. इस फिल्म को अभय चोपड़ा डायरेक्ट कर रहे हैं. इस फिल्म को करन जौहर का धर्मा प्रोडक्शन और शाहरूख खान का रेड चिली इंटरटेनमेंट प्रोड्यूस कर रहा है. फिल्म यह फिल्म 3 नवंबर को रिलीज होगी.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
Source: IOCL























