साथ सीन शूट करते समय निर्देशक पर भड़के थे ऋषि कपूर, कहा था- इरफान को नहीं आती एक्टिंग
निखिल आडवाणी ने बताया कि जब दोनों साथ आए, ऋषि कपूर ने सुना था कि इरफान खान अच्छे एक्टर हैं. लेकिन फिल्म में काम करते हुए उन्होंने कहा था कि वो अच्छे एक्टर हैं.

देश ने पिछले हफ्ते फिल्म इंडस्ट्री की दो सबसे प्यारे अभिनेता इरफान खान और ऋषि कपूर को खोया. दोनों ने एक साथ सिर्फ एक ही फिल्म की थी. इस फिल्म का नाम 'डी-डे' है. इस फिल्म के डायरेक्टर निखिल आडवाणी ने फिल्म क्रिटीक राजीव मसंद से 2013 में आई इस स्पाई थ्रिलर की के बारे में बात की.
निखिल आडवाणी ने बताया कि जब दोनों ने एक साथ किया, तब ऋषि कपूर ने सुना था कि इरफान खान अच्छे एक्टर हैं. वह उनकी(इरफान) एक्टिंग को देखना चाहते थे. दोनों एक सीन कर रहे थे जिसमें इरफान ने इंप्रोवाइज करने का फैसला किया. इसके बाद ऋषि कपूर ने निखिल आडवाणी को कॉल करके कहा कि इरफान को एक्टिंग नहीं आती.
निखिल आडवाणी ने कहा, "ऋषि कपूर ने मुझे कॉल किया और कहा, 'उसको समझाओ, उसको एक्टिंग नहीं आती है. उसे अपने क्यू देना होगा नहीं, तो मुझे नहीं पता कि कैसे करना है और क्या कहना है.' तो मैंने कहा,'आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप जब भी बात करना चाहते हैं बात करें, उनके बारे में परेशान नहीं होना.' दोनों बहुत ही अलग है लेकिन वे बहुत ही स्पेशल हैं. यह फिल्म अब मेरे लिए बहुत ही स्पेशल हो गई है."
फिल्म की बात करें तो इरफान ने फिल्म में एक अंडरकवर रॉ एजेंट का किरदार निभाते नजर आए थे, जबकि ऋषि कपूर अंडरवर्ल्ड डॉन का किरदार निभाते हैं. इरफान और अर्जुन रामपाल उन्हें पकड़ती है और इंडिया वापस लेकर आते हैं. फिल्म के एक सीन में ऋषि कपूर और इरफान एक कार में एक साथ बैठे हैं, जिसे उनके निधन के बाद सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























