एक्सरसाइज करते हुए बैलेंस बिगड़ने से गिर पड़ीं आमिर खान की बेटी इरा खान, देखें VIDEO
इरा खान ने सोशल मीडिया पर एक्सरसाइज करते हुए अपना एक वीडियो पोस्ट किया. इस वीडियो में एक्सरसाइज करते हुए इरा का बैलेंस बिगड़ा और वो गिर पड़ीं.

आमिर खान की बेटी इरा खान एक्टिंग की दुनिया में फिलहाल भले ही कदम न रखना चाहतीं लेकिन सोशल मीडिया पर वो अक्सर सुर्खियां बटोरती नजंर आती हैं. हाल ही में इरा खान ने सोशल मीडिया पर एक्सरसाइज करते हुए अपना एक वीडियो पोस्ट किया. इस वीडियो में एक्सरसाइज करते हुए इरा का बैलेंस बिगड़ा और वो गिर पड़ीं.
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि इरा एक पोल से लटकी हुईं नजर आ रही हैं. इस दौरान उनका ट्रेनर उन्हें एक स्टिक से बचने के लिए कह रहा है. ये स्टिक कभी इरा के पैरों तो कभी उनकी कमर से गुजर रही है और उन्हें लटके रहते हुए इससे बचना है. इरा ने इसकी पूरी कोशिश की लेकिन ये सेशन खत्म-खत्म होते उनके हाथ की ग्रिप छूट गई और वो नीचे गिर गईं. हालांकि इस दौरान उन्हें कोई चोट नहीं आई.
आपको बता दें कि इरा खान जल्द ही निर्देशन की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं. इरा एक ट्रेजेडी की कहानी पर आधारित 'यूरिपिड्स मेडिया' नामक प्ले का निर्देशन करने जा रही हैं. इरा खान के इस प्ले में एक्ट्रेस हेजल कीच अहम भूमिका में नजर आएंगी.
View this post on Instagram
बता दें कि अपने काम के अलावा वो अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी खासा सुर्खियों में रहती हैं. बीते दिनों इरा ने इरा ने मिशाल कृपलानी के साथ अपने रिश्ते को कंफर्म किया था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















