IND Vs PAK: केएल राहुल के जीरो पर आउट होने पर भड़के फैंस, अथिया शेट्टी को किया जमकर ट्रोल
Athiya Shetty Trolls: केएल राहुल के जीरो पर आउट होने पर उनके फैंस नाराज हो गए हैं. वह अपना गुस्सा एक्ट्रेस अथिया शेट्टी पर निकाल रहे हैं. अथिया सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं.

Athiya Shetty Trolls: एशिया कप के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हरा दिया. भारत की जीत का पूरे देश में जश्न मनाया जा रहा है. हर कोई हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और रवींद्र जड़ेजा (Ravinder Jadeja) की तारीफ कर रहा है. जहां हर कोई सारे खिलाड़ियों की तारीफ कर रहा है. वहीं केएल राहुल (KL Rahul) के जीरो पर आउट होने पर उनके फैंस नाराज हो गए हैं. वह अपना गुस्सा एक्ट्रेस अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) पर निकाल रहे हैं. केएल राहुल के जीरो पर आउट होने पर अथिया शेट्टी को ट्रोल किया जा रहा है. यूजर्स दोनों की शादी पर कमेंट कर रहे हैं. इन दिनों दोनों शादी की खबरों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं.
केएल राहुल और अथिया शेट्टी लंबे समय के एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. उनकी शादी की खबरें सामने आ रही हैं. हालांकि दोनों ने अभी तक इस पर चुप्पी साधी हुई है. भारत-पाकिस्तान के मैच में बैटिंग की शुरुआत में भारतीय टीम को थोड़ा स्ट्रगल करना पड़ा था. केएल राहुल पहली बॉल पर आउट हो गए थे. जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर अथिया ट्रोल हो रही थीं. कई मीम्स वायरल होने लगे थे.
अथिया शेट्टी हुईं ट्रोल
एक यूजर ने लिखा- सुनील शेट्टी-बोल पेंसिल, अथिया- पेंसिल, सुनील शेट्टी- तेरी शादी कैंसिल. एक यूजर ने लिखा- केएल राहुल का करियर अथिया शेट्टी के एक्टिंग करियर की तरह बनता जा रहा है. एक यूजर ने लिखा- सुनील शेट्टी ने अथिया को कॉल किया... सुनील- बेटा, क्या तुम राहुल को लेकर श्योर हो?
#KingKohli
— Saurav Ojha (@SauravO81417325) August 28, 2022
Sunil Shetty- bol pencil
Athiya Shetty-pencil
Sunil Shetty- Teri shadi cancel
🥲🥹#ViratKohli𓃵 #Pakistan
# pic.twitter.com/hwmg9alTZo
KL Rahul's cricket career is becoming a lot like Athiya Shetty's acting career
— Nimesh Advani (@NimeshReshamiya) August 28, 2022
Sunil Shetty, Athiya Shetty and family after KL Rahul innings. pic.twitter.com/etbdEGctWJ
— Sai Teja (@csaitheja) August 28, 2022
Athiya Shetty: dekho Kohli kaise khel raha hai pic.twitter.com/76f2va0Lz0
— Geethika (@ginalinetii) August 28, 2022
Sunil Shetty called Athiya Shetty
— Indrajit 2.0 (@Lotus543) August 28, 2022
Suni :- Beta, Are you sure for the Rahul?#INDvPAK #AsiaCup2022 #AsiaCup #KLRahul
बता दें केएल राहुल और अथिया रिलेशनशिप पहले अपने रिलेशनशिप को सभी से छुपाते नजर आते थे मगर अब उन्होंने अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल कर दिया है. वह आए दिन साथ में रोमांटिक फोटोज शेयर करते रहते हैं. हाल ही में अथिया ने केएल राहुल की कैप पहने हुए फोटो शेयर की थी जिस पर उन्होंने कमेंट किया था.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri News: एक स्टार जो इस मामले में है सबसे आगे, पवन सिंह, रवि किशन, निरहुआ और खेसारी लाल यादव अभी पीछे
Source: IOCL





















