'सुपर 30' में आनंद कुमार का किरदार निभाएंगे रितिक रोशन
ये साल रितिक रोशन के लिए काफी अच्छा माना जा रहा है. साल के शुरुआत में आई फिल्म 'काबिल' में लोगों ने रितिक के रोल को काफी सराहा है. माना जा रहा है कि कुछ ही दिनों में इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो जाएगी.

नई दिल्ली: पटना (बिहार) के फेमस सुपर 30 क्लासेस के सफर पर जल्द ही बायोपिक बनने जा रही हैृ. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है मशहूर अभिनेता रितिक रोशन इस बायोपिक में आनंद कुमार का किरदार निभाते हुए नज़़र आएंगे.
अंग्रेजी अखबार हिदुस्तान टाइम्स ने सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि विकास बहल के संचालन में बनने वाली इस फिल्म में रितिक रोशन आनंद कुमार का किरदार निभाएंगे. 'सुपर 30' बिहार के पटना के रहने वाले आनंद कुमार के जीवन पर आधारित है जो कि आईआईटी के एंट्रेंस टेस्ट के लिए 30 काबिल और जरूरतमंद बच्चों को फ्री में हर साल कोचिंग देते हैं. इन बच्चों को 1 साल तक तक कोचिंग देने के बाद हर साल के सफलता का ग्राफ 100 प्रतिशत ही होता है.
बता दें कि ये साल रितिक रोशन के लिए काफी अच्छा माना जा रहा है. साल के शुरुआत में आई फिल्म 'काबिल' में लोगों ने रितिक के रोल को काफी सराहा है. माना जा रहा है कि कुछ ही दिनों में इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो जाएगी. फिल्म के निर्माताओं के लिए रितिक शुरू से ही पहली पसंद रहे हैं.
"@iHrithik wants to embrace the spirit of my story" ~ Anand Kumar#HrithikRoshan #Hrithik #bollywood pic.twitter.com/XV01PPTIU9
— Hrithik Inspires (@HrithikInspires) August 18, 2017
कुछ दिनों पहले रितिक और आनंद कुमार के मिलने की एक तस्वीर सामने आई थी और माना जा रहा है कि इस मीटिंग में रितिक अपने रोल के बारे में समझ रहे थे. आनंद कुमार ने हिन्दुस्तान टाइम्स ने बात करते वक्त बताया है कि कुछ दिनों पहले फिल्म के निर्माता उनके पास ये ऑफर लेकर आए थे कि वो उनकी जिंदगी पर फिल्म बनाना चाहते हैं. ये सुनकर मैं काफी खुश हुआ और मुझे पूरा भरोसा है कि विकास बहल इस फिल्म में मेरी कहानियों को बेदतर तरीके से दिखा सकते हैं.
जब उनसे रितिक के रोल को करने के बारे में सवाल पूछा गया तो आनंद ने कहा है कि मैने रितिक का काम देखा है और मुझे पूरा भरोसा है कि रितिक इस रोल के साथ न्याय करेंगे.
Source: IOCL





















