Hrithik Vs Prabhas: 'सालार' और 'फाइटर' के बीच होगी टक्कर, बॉक्स ऑफिस पर होगा प्रभास-ऋतिक का आमना-सामना
Salaar Vs Fighter: साउथ सिनेमा एक्टर प्रभास की सालार और बॉलीवुड कलाकार ऋतिक रोशन की फाइटर के बीच बॉक्स ऑफिस क्लैश देखने को मिलेगा.

Box Office Clash Between Salaar Vs Fighter: स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर साउथ सिनेमा के सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) ने अपनी मोस्ट अवेडेट फिल्म सालार की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट की है. सालार (Salaar) की रिलीज डेट के एलान के बाद सोशल मीडिया पर प्रभास की ये फिल्म ट्रेंड करने लगी है. अगले साल सितंबर के महीने में प्रभास की सालार ऑन द फ्लोर होगी. लेकिन सालार की रिलीज से बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की मुश्किलें बढ़ गई है. क्योंकि प्रभास की सालार और ऋतिक की फाइटर (Fighter) 2023 में एक दिन ही रिलीज होनी है.
सालार और फाइटर में होगी भिडंत
गौरतलब है कि सोमवार को 15 अगस्त के मौके पर फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर बाहुबली प्रभास की फिल्म सालार की रिलीज डेट की घोषणा की है. तरण आदर्श के मुताबिक सालार अगले साल 28 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. सालार को लेकर फैन्स की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है. लेकिन हिंदी फिल्म एक्टर ऋतिक रोशन के लिए सालार ने नई चुनौती पेश कर दी है. दरअसल काफी वक्त पहले तरण आदर्श ने ऋतिक रोशन और बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण स्टारर फाइटर को लेकर बड़ा अपडेट दिया था. उस ट्विट में तरण ने फाइटर का मोशन टीजर साझा करते हुए बताया था कि ऋतिक की फाइटर अगले साल 28 सितंबर को रिलीज की जाएगी. ऐसे में सालार की रिलीज डेट की घोषणा के बाद ऋतिक और प्रभास के बीच बॉक्स ऑफिस पर कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी.
View this post on Instagram
HRITHIK - DEEPIKA: 'FIGHTER' TO RELEASE ON 28 SEPT 2023... #Fighter - starring #HrithikRoshan, #DeepikaPadukone and #AnilKapoor - gets a new release date: In *cinemas* 28 Sept 2023... Directed by #SiddharthAnand. #Viacom18Studios OFFICIAL ANNOUNCEMENT... pic.twitter.com/OyYy2lwPUh
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 10, 2022
प्रभास को बड़ी हिट का इतंजार
एक तरफ ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) साल 2019 से बड़े पर्दे पर नजर नहीं आए हैं. लेकिन उनकी फिल्म वॉर (War) ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के नए कीर्तिमान हासिल किए थे. दूसरी ओर प्रभास को फिल्म बाहुबली 2 (Baahubali 2) के बाद कुछ खास हासिल नहीं हुआ है. जिसके तहत प्रभास (Prabhas) की साहू औसतन साबित हुई और उनकी आखिरी फिल्म राधे-श्याम बुरी तरह फ्लॉप रही. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि प्रभास को एक बड़ी हिट फिल्म की तलाश है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















