Housefull 5 Box Office Day 4: मंडे को भी 'हाउसफुल 5' ने की बंपर कमाई, बॉक्स ऑफिस पर बनाया नया रिकॉर्ड
Housefull 5 Box Office Collection Day 4: ‘हाउसफुल 5’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. इस फिल्म ने रिलीज के चार दिनों में ही इतिहास रचते हुए 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.

Housefull 5 Box Office Collection: अक्षय कुमार स्टारर ‘हाउसफुल 5’ बॉक्स ऑफिस पर दमदार परफॉर्म कर रही है. फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉंन्स मिल रहा है. इस कॉमेडी थ्रिलर की ओपनिंग तो शानदार रही थी वहीं इसने ओपनिंग वीकेंड पर ही धमाल मचा दिया. चलिए यहां जानते हैं ‘हाउसफुल 5’ ने रिलीज के चौथे दिन यानी पहले मंडे को कितना कलेक्शन किया है?
‘हाउसफुल 5’ ने चौथे दिन कितनी की कमाई
ड्यूल क्लाइमेक्स वाली दो वर्जन मे रिलीज हुई ‘हाउसफुल 5’ बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर रही है. वैसे रिलीज के पहले ही फिल्म को लेकर काफी हाईप क्रिएट हो गया था जिसके चलते इसके सिनेमाघरों में दस्तक देते ही इसे देखने के लिए दर्शक उमड़ पड़े.
इसी के साथ अक्षय कुमार की मल्टी स्टारर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 24 करोड़ के कलेक्शन के साथ अच्छी शुरुआत की. वहीं शनिवार को फिल्म ने 31 करोड़ और फिर रविवार 32 करोड़ की कमाई की. इसी के साथ इसने तीन दिनों में 87.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. वहीं इस फिल्म ने मंडे टेस्ट में भी गर्दा उड़ा दिया है.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘हाउसफुल 5’ ने रिलीज के चौथे दिन यानी पहले मंडे को 13.50 करोड़ की कमाई की है.
- इसी के साथ ‘हाउसफुल 5’ की चार दिनों की कुल कमाई अब 101.00 करोड़ रुपये हो गई है.
‘हाउसफुल 5’ ने चौथे दिन जाट-केसरी 2 को दी मात
‘हाउसफुल 5’ ने रिलीज के चौथे दिन भी कमाल कर दिया है. ये फिल्म ना केवल चार दिन में 100 करोड़ी बन चुकी है बल्कि इसने जाट (90.34 करोड़) और केसरी 2 (94.37 करोड़) के लाइफ टाइम कलेक्शन को भी मात दे दी है. इसी के साथ ये फिल्म साल की पांचवी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. अब इसका अगला टारगेट सिकंदर (129.95) करोड़ है. उम्मीद है कि फिल्म बुधवार तक सिकंदर को भी मात दे देगी.
मेकर्स ने बनाया कमाई का दमदार प्लान
आज हाउसफुल 5 के मेकर्स ने ऑडियंस को बंपर ऑफर दिया है. मेकर्स फिल्म की टिकट बुकिंग पर 50% का डिस्काउंट दे रहे हैं.
Why just one when you can watch both? 😉🔥
— Nadiadwala Grandson (@NGEMovies) June 9, 2025
Watched Housefull 5A? Use code HOUSEFULL5B for half price on Housefull 5B
Watched Housefull 5B? Use code HOUSEFULL5A for half price on Housefull 5A
Hurry, only on @bookmyshow 🎟️
Watch #Housefull5 in your nearest cinemas!
Book… pic.twitter.com/btADiV57HR
‘हाउसफुल 5’ का बजट और स्टार कास्ट
हाउसफुल 5 को 225 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया है, फिल्म चार दिन में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. अगर ये इसी रफ्तार से कमाई करती है तो दूसरे वीकेंड तक फिल्म 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है. फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो तरुण मनसुखानी द्वारा निर्देशित ‘हाउसफुल 5’ में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, श्रेयस तलपड़े, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, जैकलीन फर्नांडीज, नगरिस फाखरी और सोनम बाजवा सहित कई कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है.
ये भी पढ़ें:-राज ठाकरे संग अफेयर रूमर्स पर सोनाली बेंद्रे ने सालों बाद तोड़ी चुप्पी, बोलीं- 'जब लोग इस तरह से बात करते हैं...
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























