हनी सिंह ने फ्लॉन्ट किया अपना पहला टैटू, मां से है खास कनेक्शन, मतलब जान आप भी कहेंगे- 'बेटा हो तो ऐसा'
रैपर हनी सिंह ने हाल ही में अपना पहला टैटू बनवाया है, जिसे वो सोशल मीडिया पर फ्लॉन्ट करते हुए नजर आ रहे हैं.हनी सिंह का ये टैटू बेहद ही खास है. ऐसे में इसके पीछे की स्टोरी जान आप हैरान रह जाएंगे.

रैपर हनी सिंह अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. एक बार फिर से उन्होंने कुछ ऐसा किया है जिसकी वजह से लाइमलाइट में आ गए हैं. दरअसल, हाल ही में हनी सिंह ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.
इस तस्वीरों में वो अपना टैटू फ्लॉन्ट करते नजर आ रहे हैं, जो उन्होंने हाल-फिलहाल में बनवाई है. तस्वीरों को शेयर करते हुए हनी सिंह ने कैप्शन में टैटू के बारे में बताया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा,'मैंने अपना पहला टैटू बनवाया है. मेरी मां का सिग्नेचर, वो इस दुनिया की सबसे अमीर महिला हैं. मां मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं, मेरे खून को सलाम'.
जी हां, हनी सिंह ने अपनी मां के सिग्नेचर का टैटू बनवाया है. उनके टैटू में एक और चीज बेहद खास है. दरअसल, टैटू में एक बच्चा अपनी मां के गर्भ (Baby In Womb) में नजर आ रहा है. रैपर की मां का सिग्नेचर और Baby In Womb को एक साथ कनेक्ट करते हुए टैटू क्रिएट किया गया है, जो बेहद ही प्यारा है.
View this post on Instagram
हनी सिंह अपनी मां के बेहद करीब हैं. उनकी मां का नाम भूपिंदर कौर है जो हाउस वाइफ हैं. हनी सिंह के फैंस को उनका ये टैटू बेहद पसंद आ रहा है, हर कोई उनकी जमकर तारीफ करता दिख रहा है. क्योंकि किसी भी मां के लिए इससे प्यारा गिफ्ट नहीं हो सकता, जो हनी सिंह ने अपनी मां को दिया है.
बता दें इन दिनों हनी सिंह अपने अपकमिंग सॉन्ग 6:00 Am को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. उनका ये नया गाना 15 जुलाई को रिलीज होने वाला है. इस सॉन्ग में हनी सिंह के संग हीरा सोहल की जोड़ी नजर आने वाली है. इससे पहले हनी सिंह का सॉन्ग तेरी यादें रिलीज हुई थी, जिसमें वो नरगिस फाखरी के संग नजर आए थे. दर्शकों को ये गाना बेहद पसंद आया था.
ये भी पढ़ें:-इस हसीना को एक लाख रुपए में बेचा गया, खरीदने वाला शख्स सोना चाहता था साथ, फिर हुई ये हालत
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















