एक्सप्लोरर
बहन सोनम के हाथों में मेहंदी देख इमोशनल हुए भाई हर्षवर्धन, लिखा ये संदेश
सोनम कपूर अपने भाई बहनों में सबसे बड़ी हैं और इसलिए कपूर फैमिली में ये पहली शादी है. इसलिए सोनम की संगीत सेरेमनी में उनके छोटे भाई हर्षवर्धन जरा इमोशनल हो गए.

नई दिल्ली: सोनम कपूर अपने भाई बहनों में सबसे बड़ी हैं और इसलिए कपूर फैमिली में ये पहली शादी है. इसलिए सोनम की संगीत सेरेमनी में उनके छोटे भाई हर्षवर्धन जरा इमोशनल हो गए. हर्ष ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट करते हुए बेहद खास मैसेज लिखा. हर्ष ने एक तस्वीर शेयर की उसमें सोनम बीच में बैठीं दिख रही हैं और एक ओर हर्षवर्धन और दूसरी ओऱ रिया कपूर नजर आ रही हैं. फोटो के कैप्शन में हर्षवर्धन ने लिखा, 'भावेश जोशी एंड वीरास. ये सारी मुस्कान सिर्फ और सिर्फ इसलिए है क्योंकि ये सोनम कपूर की शादी है.'
आपको बता दें कि रविवार से सोनम की शादी की रस्में भी शुरू हो गई. रविवार दोपहर दूल्हे राजा यानी आनंद आहूजा अपने परिवार के साथ अनिल कपूर के घर पहुंचे. इस दौरान होने वाले दूल्हे राजा का ढोल और बाजों के साथ स्वागत किया गया. सोनम की मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरों के बीच वायरल हुई श्रीदेवी की ये तस्वीर आनंद के अलावा वहां सोनम के सारे कजिन जिनमें अर्जुन अंशुला, जाह्नवी, खुशी और शनाया भी पहुंचे. इस दौरान सारे कजिन्स बड़ी बहन की मेहंदी सेरेमनी को जमकर इंजॉय करते दिखे. श्रीदेवी की मौत के बाद के कपूर फैमिली में ये पहला मौका है जब पूरा परिवार एक साथ किसी जश्न में शामिल होने जा रहा है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
ओटीटी
क्रिकेट
Source: IOCL























