Harshvardhan Rane Upcoming Flim: जब गार्ड ने हर्षवर्धन राणे को फिल्म के सेट पर जाने से रोक दिया था, बोले- पार्किंग बाहर करो
Harshvardhan Rane Upcoming Flim: हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की रोमांटिक फिल्म जल्द होगी सिनेमाघरों में रिलीज. इसका निर्देशन मिलाप झावेरी कर रहे हैं.

Harshvardhan Rane Upcoming Flim: हर्षवर्धन राणे अपनी अपकमिंग रोमांटिक मूवी की शूटिंग में व्यस्त हैं जिसकी पल-पल की अपडेट फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं. इसी कड़ी में उन्होंने लेटेस्ट पोस्ट में बताया कि अपकमिंग फिल्म उनकी अब तक की सबसे स्ट्रॉन्ग स्क्रिप्ट में से एक है. हालांकि, अभी तक उन्हें फिल्म का टाइटल नहीं मिला है.
शूटिंग के 10वें दिन से जुड़ी तस्वीरों को शेयर करते हुए हर्षवर्धन ने कैप्शन में लिखा, “मेरी अब तक की सबसे स्ट्रॉन्ग स्क्रिप्ट, जिसे मुश्ताक शेख ने लिखा है और निर्देशन मिलाप जावेरी ने किया मिलाप एक ऐसे निर्देशक हैं, जो इस शानदार कहानी को बताने के लिए बेताब हैं. सोनम बाजवा ईमानदार और कमाल की अभिनेत्री हैं. एक निर्माता के रूप में अंशुल शानदार हैं.“
हर्षवर्धन ने बताया कि शूटिंग के दौरान गार्ड ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया था
पोस्ट में हर्षवर्धन राणे ने लिखा, “बस ‘दीवानियत’ का टाइटल नहीं मिला, जो किसी और के पास है. लेकिन आप और भगवान इस ड्रीम टीम के लिए हैं. डे 10 शूट.“ हर्षवर्धन राणे ने शूटिंग सेट से जुड़ा एक किस्सा हाल ही में शेयर किया. हर्षवर्धन राणे ने बताया कि गार्ड ने उनकी इनोवा गाड़ी को शूटिंग सेट पर जाने से रोक दिया था, जिस वजह से उन्होंने एंट्री के लिए नया तरीका खोज निकाला.
इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए हर्षवर्धन राणे ने न केवल फिल्म से जुड़े किस्से को शेयर किया, बल्कि यह भी बताया कि उनकी फिल्म का नाम बदलकर दूसरा रखा जाएगा.
View this post on Instagram
हर्षवर्धन ने निर्माता अंशुल गर्ग को लेकर ये कहा
उन्होंने कैप्शन में लिखा, “पिछले 3 दिन ‘दीवानियत’ (जिसका नाम बदला जा रहा है) के बेहद महत्वपूर्ण सीन्स को फिल्माने में बीत गए. शूट के दौरान मैंने इन 3 दिनों में अंशुल गर्ग को ईमानदार, एक्टिव और प्रतिबद्ध निर्माता के रूप में काम करते देखा है. सेट पर हर रोज मैं उन्हें अपना बेस्ट देते हुए देखता हूं ताकि यह शानदार, रोमांटिक फिल्म बन सके.“
फिल्म निर्माता की तारीफ के बाद अभिनेता ने उस किस्से का भी जिक्र किया, जो उनके साथ हाल ही में फिल्म के सेट पर घटा. हर्षवर्धन राणे ने आगे लिखा, “कल मुंबई में शूट से मेरी सिर्फ एक शिकायत है कि सेट पर मौजूद सुरक्षा गार्ड को पता नहीं था कि मैं अंदर हूं, इसलिए उसने मेरी इनोवा को शूट कंपाउंड में जाने नहीं दिया.“
गार्ड ने हर्षवर्धन से कहा गाड़ी पार्किंग से बाहर करो
अभिनेता ने आगे बताया कि गार्ड ने उनके साथ क्या किया? उन्होंने बताया, “उसने कहा “पार्किंग बाहर करो” फिर मुझे बाहर झांककर मुस्कुराना पड़ा और गार्ड चौंक गया, फिर पूरे दिन मैं उस गार्ड को उस बात के लिया चिढ़ाता और मजे लेता रहा. खास बात है कि अंशुल और को-डायरेक्टर राघव शर्मा इस मजेदार घटना से अनजान थे. “हर्षवर्धन राणे ने बताया कि घटना से उन्हें क्या शिक्षा मिली. अभिनेता ने बताया, “कहानी का नैतिक पाठ यह है कि मैं अब से सेट पर मैं अपना सिर गाड़ी से बाहर निकालकर ही एंट्री करूंगा.“
डायरेक्टर ने फिल्म की रिलीज डेट की अभी घोषणा नहीं की है. जानकारी के अनुसार फिल्म इसी साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी पढ़े : Rubina Dilaik Battleground: 'बैटलग्राउंड' के लिए 15-16 घंटे शूटिंग करती हैं रुबीना दिलैक, बताया क्या था रियल चैलेंज
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















