3 दिन तक सेट पर 75 लोगों को गोविंदा ने करवाया था इंतजार, फिर पेट्रोल पंप पर शेविंग करके दे दिया सुपरहिट सॉन्ग
Govinda Hero Number 1 Shooting: गोविंदा ने फिल्म हीरो नंबर 1 में काम किया था. इस फिल्म में करिश्मा कपूर उनके अपोजिट रोल में थीं.

Govinda Hero Number 1 Shooting: एक्टर गोविंदा के टैलेंट की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है. उन्होंने अपने करियर में ऐसी-ऐसी फिल्में दी हैं जो आज भी फैंस को खूब हंसाती हैं. गोविंदा अपनी एक्टिंग, कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं. उनकी फिल्में हीरो नंबर वन से लेकर कुली नंबर वन तक सभी चर्चा में रहती हैं.
गोविंदा ने करवाया था सेट पर 3 दिन तक इंतजार
अब हाल ही में प्रोड्यूसर वासु भगनानी ने गोविंदा की फिल्म हीरो नंबर वन की शूटिंग के दौरान का एक किस्सा शेयर किया है. वासु भगनानी ने एक पॉडकास्ट में बताया, 'हीरो नंबर वन की शूटिंग के लिए हम 75 लोग थे स्विट्जरलैंड में. गोविंदा 3 दिन तक नहीं आए शूटिंग पर. फिर मैंने गोविंदा को फोन किया कि आपको नहीं आना तो हम ही वापस आ जाते हैं. तो एक नाराजगी हो गई तो उसने बोला मैं आ रहा हूं.'
View this post on Instagram
एक दिन में शूट किया 70 परसेंट गाना
वासु ने आगे कहा, 'उसने सुबह 6 बजे लैंड किया. मैं ही उसको एयरपोर्ट पर लेने गया. वैन में बैठे हैं, वो मुझसे बात नहीं करें मैं उससे बात नहीं करूं. फिर मुझे बोलता है कि मुझे शेविंग किट मिल सकती है. मैंने उसको बोला कि सुबह 6 बजे कहां शेविंग किट मिलेगी. मैं उसको फिर पेट्रोल पंप लेकर चला गया. जो ब्लेड एक या दो रुपये का मिलता है वहां मुझे एक यूरो का मिला होगा. फिर उसने वहीं पर शेविंग की. 7.30 बजे उसने पहला शॉट किया और वो आजतक का नंबर वन सॉन्ग है. आज भी वो गाना चल रहा है. तो ये है क्रिएटिविटी. गोविंदा ने 70 परसेंट गाना एक दिन में पूरा किया था. 3 दिन नहीं आया तो भी हमारा शेड्यूल खत्म किया टाइम पर.'
वर्क फ्रंट पर गोविंदा को पिछली बार रंगीला राजा में देखा गया था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























