(Source: Poll of Polls)
'बीवी के अपशब्दों का खंडन करता हूं', गोविंदा ने मांगी माफी, पूजा-पाठ पर सुनीता आहूजा ने उठाए थे सवाल
Govinda Apology: सुनीता आहूजा ने हाल ही में कहा था कि गोविंदा को लोग पूजा-पाठ के नाम पर बेवकूफ बनाते हैं. अब बॉलीवुड के हीरो नंबर वन ने अपनी वाइफ सुनीता के उस बयान पर माफी मांगी है.

बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा इन दिनों फिर से सुर्खियों में हैं. कुछ दिन पहले उनकी पत्नी सुनीता आहूजा ने पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में कई बातें साझा की थीं, जिसमें उन्होंने गोविंदा के अंधविश्वास, पंडितों पर खर्च और उनके चारों ओर की मंडली के व्यवहार पर खुलकर टिप्पणी की थी. इस बयान के बाद सोशल मीडिया में काफी हलचल मच गई. इसी बीच गोविंदा ने खुद एक वीडियो जारी किया, जिसमें उन्होंने सुनीता के बयान और उनके घर परिवार के पंडितों को लेकर अपने विचार व्यक्त किए.
गोविंदा ने इस वीडियो में कहते हैं- ‘नमस्कार प्रणाम, मैं गोविंदा हूं और मैं आप सभी लोगों से कहना चाहता हूं कि मेरे घर परिवार के पंडित, आदरणीय मुकेश शुक्ला जी, बहुत ही योग्य, गुणी और प्रमाणिक हैं. हमारा घर परिवार सदैव आपसे जुड़ा रहा है. हमारी धर्मपत्नी ने आपके विषय में जो अपशब्द कहे, मैं उसके लिए माफी चाहता हूं और खंडन भी करूंगा, क्योंकि मुझे ऐसा लगता है कि पंडित जी बहुत ही सरल और निष्पक्ष हैं.’
View this post on Instagram
सुनीता आहूजा ने क्या कहा था?
बता दें कि सुनीता आहूजा ने पॉडकास्ट में कहा था कि गोविंदा ज्योतिषियों और पंडितों पर बहुत पैसा खर्च करते हैं, कभी-कभी पूजा के लिए 2 लाख रुपए तक देते हैं. सुनीता ने कहा कि गोविंदा के दोस्तों और उनकी टीम में कुछ लोग बेवकूफ हैं और उनकी सलाह बेकार है. ये लोग गोविंदा को गलत सलाह देते हैं और अक्सर मेरी बातों को नजरअंदाज कर देते हैं.
गोविंदा मुझे पैसे नहीं देते - सुनीता आहूजा
सुनीता ने बताया कि उनका खुद का सपना बुजुर्गों और जानवरों के लिए आश्रम बनाने का है, जिसे वह अपने पैसों से करना चाहती हैं. उन्हें लगता है कि गोविंदा ऐसे कामों में पैसे खर्च नहीं करेंगे, क्योंकि उनके पैसे अक्सर उनकी टीम और दोस्तों के लिए जाते हैं।. उनके इस बयान ने मीडिया और सोशल मीडिया में हलचल मचा दी और फैंस ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं भी दी.
ये भी पढ़ें -
'वो मुझे पैसे नहीं देते, चमचे उनके कान भर देते हैं', पति गोविंदा पर फिर भड़कीं सुनीता आहूजा
Source: IOCL
























