एक्सप्लोरर
Golden Globes 2023 Winners List: भारत की 'RRR' को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में मिला खिताब, यहां चेक करें विनर्स की पूरी लिस्ट
Golden Globe Awards 2023: गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स का धूमधाम से आगाज हो गया है. कई कैटेगिरीज में विनर्स की अनाउंसमेंट भी कर दी गई हैं. भारत की 'आरआरआर' को भी गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड से नवाजा गया है.

गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स 2023 विनर्स लिस्ट (ट्विटर)
Golden Globe Awards 2023: लॉस एंजेलिस में 80वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स का आयोजन हो रहा है. भारतीय फिल्म ‘आरआरआर’ को ग्लोब्स में दो कैटेगिरी में नॉमिनेट किया गया था. जिनमें से एक कैटेगिरी में दिग्गज डायरेक्टर एसएस राजमौली की फिल्म ने बाजी मार ली है. फिल्म के 'नाटू-नाटू' सॉन्ग को बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग का खिताब मिला है हालांकि फिल्म बेस्ट नॉन इंग्लिश फिल्म के लिए अवॉर्ड हासिल करने में चूक गई है. चलिए यहां जानते हैं गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2023 के विनर्स की पूरी लिस्ट
गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2023 के विनर्स की लिस्ट
- बेस्ट स्क्रीनप्ले, मोशन पिक्चर- मार्टिन मैकडॉनघ, द बंशीज ऑफ इनिशरिन
- बेस्ट ऑरिजनल स्कोर, मोशन पिक्चर- जस्टिन हर्विट्ज़, बेबीलोन
- बेस्ट मोशन पिक्चर, एनिमेटेड- गुइलेर्मो डेल टोरो पिनोचियोबेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस इन टेलीविजन सीरीज- जूलिया गार्नर, ओज़ार्क
- बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर इन टेलीविजन सीरीज- टायलर जेम्स विलियम्स, Abbott Elementary
- बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस इन लिमिटेड सीरीज और टीवी मूवी- जेनिफर कूलिज, द व्हाइट Lotus
- बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर इन लिमिटेड सीरीज और टीवी मूवी- पॉल वाल्टर हॉसर, ब्लैक बर्ड
- बेस्ट एक्टर इन लिमिटेड सीरीज और टीवी मूवी- इवान पीटर्स, मॉन्स्टर: द जेफरी डेहमर स्टोरी
- बेस्ट एक्ट्रेस इन लिमिटेड सीरीज और टीवी मूवी- अमांडा सेफ्राइड, द ड्रॉपआउट
- बेस्ट लिमिटेड सीरीज और टीवी मूवी- द व्हाइट लोटस: सिसिली
- बेस्ट एक्टर इन के टेलीविजन सीरीज, म्यूजिकल और कॉमेडी- जेरेमी एलन व्हाइट, द बियर
- बेस्ट एक्ट्रेस इन ए टेलीविजन सीरीज, म्यूजिकल और कॉमेडी- क्विंटा ब्रूनसन, Abbott Elementary
- बेस्ट एक्टर इन ए टेलीविजन सीरीज, ड्रामा- केविन कॉस्टनर, येलोस्टोन
- बेस्ट एक्ट्रेस इन ए टेलीविजन सीरीज, ड्रामा-ज़ेंडया, यूफोरिया
- बेस्ट टेलीविजन सीरीज, ड्रामा- हाउस ऑफ द ड्रैगन
- बेस्ट डायरेक्टर, मोशन पिक्चर- स्टीवन स्पीलबर्ग, द फेबेलमैन्स
- बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर इन मोशन पिक्चर- के हुई क्वान, Everything Everywhere All at Once
- बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस इन मोशन पिक्चर- एंजेला बैसेट, ब्लैक पैंथर: वकंडा फॉरएवर
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL























