एक्सप्लोरर
Video: प्रियंका चोपड़ा बोलीं, हर क्षेत्र में लड़कियों को आगे बढ़ने का मौका दें
प्रियंका चोपड़ा ने कहा कि लड़कियों को उनके सपने पूरे करने का मौका देना चाहिए और वे सब कुछ कर सकती हैं. भारत में लड़कियों की शिक्षा के महत्व पर जागरूकता के लक्ष्य से यूट्यूब पर यह वीडियो जारी किया गया है.

नई दिल्ली: अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर गुरुवार को जारी एक यूट्यूब वीडियो में नजर आईं अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने कहा कि लड़कियों को उनके सपने पूरे करने का मौका देना चाहिए और वे सब कुछ कर सकती हैं. भारत में लड़कियों की शिक्षा के महत्व पर जागरूकता के लक्ष्य से यूट्यूब पर यह वीडियो जारी किया गया है. प्रियंका, भुवन बाम, प्राजक्ता कोली और विद्या वोक्स के साथ मिलकर यूट्यूब बालिकाओं की शिक्षा के महत्व को दर्शाते हुए कई और विज्ञापन जारी करेगा. इस क्रम में अगले कुछ सप्ताहों में चार विज्ञापन जारी किए जाएंगे. वैश्विक स्तर पर लोकप्रिय प्रियंका यूनिसेफ की सद्भावना राजदूत भी हैं. अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर गुरुवार को जारी यूट्यूब के वीडियो में प्रियंका कह रही हैं, "एक लड़की के बड़े होने पर निर्देशों की सूची भी तैयार हो जाती है. जैसे लड़कियां उछल-कूद नहीं करतीं. लड़कियां ऊंची आवाज में नहीं बोलतीं. पढ़ाई में क्या रखा है, घर ही तो संभालना है. तो लड़कियां क्या कर सकती हैं? अपने सपनों को साकार कर लड़कियां कुछ भी कर सकती हैं." इस वीडियो का अंत लड़कियों को हर क्षेत्र में आगे बढ़ने का मौका देने के आग्रह के साथ किया गया है. प्रियंका का कहना है कि वर्तमान में करीब 25 करोड़ बच्चे और युवा स्कूल नहीं जाते हैं. यह लड़ाई वैश्विक स्तर की है. इसका साफ मतलब यह है कि समाज में हर किसी से अधिक प्रयास की जरूरत है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
विश्व
आईपीएल 2026
Source: IOCL






















