Friday Movie Release Highlights: 'दे दे प्यार दे 2' और 'कांथा' ने ओपनिंग वीकेंड पर की तगड़ी कमाई, जानें कलेक्शन
Friday Movie Release Highlights: अजय देवगन की 'दे दे प्यार दे 2' से लेकर दुलकर सलमान की 'कांथा' तक, इस फ्राइडे थिएटर्स में ढेर सारी फिल्में रिलीज हुईं. जानिए ये फिल्में कितना कमा रही हैं.
बैकग्राउंड
इस फ्राइडे थिएटर्स में कई जबरदस्त फिल्में एक साथ रिलीज होने के लिए तैयार हैं. बॉलीवुड, साउथ ही नहीं, हॉलीवुड फिल्में भी सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं. ऐसे में...More
अजय देवगन की फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' ने बॉक्स ऑफिस पर आज सबसे ज्यादा कमाई की है. फिल्म ने अभी तक 14 करोड़ कमाते हुए टोटल 35 करोड़ रुपये बटोर लिए हैं. फिल्म की कमाई से जुड़ा ये डेटा सैक्निल्क के मुताबिक है. अगर आप पूरी बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें.
दुलकर सलमान की फिल्म 'कांथा' ने सैक्निल्क के मुताबिक आज 4.35 करोड़ रुपये कमाते हुए 13.22 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. आज का आंकड़ा फाइनल नहीं है. इसमें बदलाव हो सकता है. पूरी बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
अजय देवगन की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन जारी रखा है. फिल्म ने तीसरे दिन अभी तक 11.48 करोड़ रुपये कमाते हुए टोटल 32.48 करोड़ रुपये बटोर लिए हैं. फिल्म की कमाई में इजाफा देखते हुए लग रहा है कि ये आज दूसरे दिन की कमाई को पीछे छोड़ देगी. बता दें कि फिल्म ने कल 12.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
इस साल रिलीज हुई रोमांटिक फिल्मों में से टॉप 5 ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन वाली फिल्मों की लिस्ट में 'दे दे प्यार दे 2' ने अपनी चौथी जगह बना ली है. फिल्म ने अभी तक 30.04 करोड़ रुपयो कमा लिए हैं.
इस लिस्ट में फिल्म ने 'भूल चूक माफ' को चौथे स्थान से हटाकर पांचवें नंबर पर कर दिया है. राजकुमार राव की फिल्म ने 28.71 करोड़ रुपये कमाए थे. इसके अलावा, अब फिल्म बहुत जल्द लिस्ट में तीसरी जगह पर पहुंचने वाली है. फिल्म बहुत जल्दी वरुण धवन की फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी को भी पीछे छोड़ने वाली है.
अगर आप इस साल की टॉप 5 ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन वाली फिल्मों की लिस्ट देखना चाहते हैं तो यहां क्लिक करके पूरी स्टोरी पढ़ सकते हैं.
दुलकर सलमान की फिल्म 'कांथा' ने सैक्निल्क के मुताबिक 2 दिनों में 16 करोड़ रुपये की वर्ल्डवाइड कमाई कर ली है. फिल्म के घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो अभी तक तीसरे दिन 2.12 करोड़ रुपये कमाते हुए इसने 11.47 करोड़ रुपये बटोर लिए हैं.
अजय देवगन की 'दे दे प्यार दे 2' इंडिया में बहुत जल्द 30 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली है. फिल्म को खूब पसंद किया जा रहा है. इतना ही नहीं दुनियाभर में भी अजय देवगन के फैंस फिल्म को खूब सपोर्ट कर रहे हैं. सैक्निल्क के मुताबिक, इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ने दो दिनों में 35.25 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर लिया है.
दुलकर सलमान की साउथ फिल्म 'कांथा' बॉक्स ऑफिस पर दो दिनों से बढ़िया कमाई जारी रखने के बाद तीसरे दिन भी बढ़िया शुरुआत कर ली है. फिल्म ने अभी तक सैक्निल्क के मुताबिक 1.51 करोड़ का कलेक्शन करते हुए टोटल 10.71 करोड़ रुपये बटोर लिए हैं.
अजय देवगन की फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' ने बॉक्स ऑफिस पर तीसरे दिन अभी तक 4.6 करोड़ रुपये बटोर लिए हैं. फिल्म का टोटल कलेक्शन 25.6 करोड़ रुपये हो चुका है. बता दें कि फिल्म ने ओपनिंग डे पर 8.75 करोड़ रुपये कमाए थे. तो वहीं दूसरे दिन 12.25 करोड़ रुपये कमाए. अब उम्मीद है कि फिल्म का तीसरे दिन का कलेक्शन दूसरे दिन से भी ज्यादा हो सकता है. फिल्म को रविवार की छुट्टी का फायदा मिल सकता है.
फिल्म द रनिंग मैन ने दो दिन में सिर्फ 57 लाख की कमाई की है. इस फिल्म ने पहले दिन 25 लाख की कमाई की थी. अब दूसरे दिन 32 लाख की कमाई की है.
फिल्म काल त्रिघोरी ने दो दिनों में सिर्फ 23 लाख की कमाई की है. पहले दिन फिल्म ने 9 लाख कमाए. वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 14 लाख रुपये कमाए.
दुलकर सलमान की फिल्म कांथा को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. फिल्म ओटीटी पर कहां रिलीज होगी इसे लेकर भी चर्चा है. फिल्म के ओटीटी राइट्स नेटफ्लिक्स ने खरीदे हैं.
दे दे प्यार दे 2 को फैंस काफी प्यार दे रहे हैं. फिल्म ने दो दिनों में 20 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. फिल्म रकुल प्रीत सिंह के करियर की सातवीं हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म बन गई है. फिल्म ने अटैक-1 (17.35 करोड़), Aiyaary (17.01 करोड़) और मेरे हसबैंड की बीवी (10.35 करोड़) को पीछे छोड़ दिया है.
अजय देवगन की 'दे दे प्यार दे 2' ने खुद का ओपनिंग डे रिकॉर्ड तोड़ दिया है. फिल्म ने पहले दिन 8.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. तो वहीं आज सैक्निल्क के मुताबिक फिल्म अभी तक 12.25 करोड़ रुपये कमाते हुए टोटल 21 करोड़ रुपये बटोर चुकी है.
दुलकर सलमान की फिल्म कांथा ने दूसरे दिन अभी तक 4.85 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म ने ओपनिंग डे पर 4.35 करोड़ रुपये ही कमाए थे. सैक्निल्क के मुताबिक फिल्म का टोटल कलेक्शन 9.20 करोड़ रुपये हो चुका है.
दुलकर सलमान की फिल्म कांथा ने दूसरे दिन अभी तक 4.85 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म ने ओपनिंग डे पर 4.35 करोड़ रुपये ही कमाए थे. सैक्निल्क के मुताबिक फिल्म का टोटल कलेक्शन 9.20 करोड़ रुपये हो चुका है.
दुलकर सलमान की फिल्म 'कांथा' और अजय देवगन की फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' के साथ हॉलीवुड फिल्म 'द रनिंग मैन' भी 14 नवंबर को रिलीज हुई थी. हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई नहीं कर पा रही है.
सैक्निल्क के मुताबिक फिल्म ने ओपनिंग डे पर 25 लाख और दूसरे दिन अभी तक 23 लाख रुपये का कलेक्शन करते हुए सिर्फ 48 लाख ही बटोरे हैं.
अजय देवगन की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' ने बॉक्स ऑफिस पर 15 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म ने सैक्निल्क के मुताबिक दूसरे दिन अभी तक 8.22 करोड़ रुपये का कलेक्शन करते हुए टोटल 16.97 करोड़ रुपये बटोर लिए हैं. फिल्म की कमाई से जुड़ी पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
'दे दे प्यार दे 2' में जावेद जाफरी के बेटे मीजान जाफरी ने भी अहम रोल निभाया है. उन्होंने साल 2019 में डेब्यू किया था. उनकी पहली फिल्म मलाल थी, लेकिन इसके पहले ही वो दो बड़ी फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं और वो दोनों फिल्म बड़ी हिट साबित हुई थीं. हालांकि, इन फिल्मों में उन्होंने पर्दे पर आकर नहीं, बल्कि पर्दे के पीछे से बड़ा रोल निभाया था. मीजान की उन फिल्मों और उन फिल्मों में उनके काम से जुड़ी जानकारी जानना चाहते हैं तो आप यहां क्लिक करके पूरी स्टोरी पढ़ सकते हैं.
दुलकर सलमान की फिल्म 'कांथा' का जादू भी बॉक्स ऑफिस पर खूब चल रहा है. इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 4.35 करोड़ कमाए तो वहीं आज अभी तक फिल्म ने 2.39 करोड़ रुपये का कलेक्शन करते हुए टोटल 6.74 करोड़ रुपये बटोर लिए हैं. अभी ये शुरुआती आंकड़े हैं. फाइनल डेटा आने के बाद इसमें बदलाव हो सकता है.
'दे दे प्यार दे 2' ने दो दिनों में अभी तक 13.09 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. लेकिन ये फिल्म ओपनिंग डे पर 24 फिल्मों का ओपनिंग डे कलेक्शन पीछे कर चुकी है. आप यहां क्लिक करके जान सकते हैं कि वो कौन सी 24 फिल्में हैं जो अजय देवगन के बड़े पर्दे पर आते ही पीछे हो चुकी हैं.
दुलकर सलमान की फिल्म 'कांथा' ने ओपनिंग डे पर 4.3 करोड़ रुपये कमाए. दूसरे दिन सैक्निल्क के मुताबिक, अभी तक 1.2 करोड़ रुपये कमाते हुए फिल्म 5.5 करोड़ रुपये बटोर चुकी है. दहाई के आंकड़े से फिल्म अब भी 4.5 करोड़ रुपये की दूरी पर है. हालांकि, ये अभी शुरुआती आंकड़े हैं. फाइनल डेटा आने के बाद तस्वीर बदल सकती है.
अजय देवगन की 14 नवंबर को रिलीज हुई फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' ने सैक्निल्क के मुताबिक अभी तक 11.47 करोड़ रुपये बटोर लिए हैं. फिल्म ने ओपनिंग डे पर 8.75 करोड़ रुपये और दूसरे दिन अभी तक 2.72 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.
अरबाज खान की हॉरर फिल्म काल त्रिघोरी सिनेमाघरों पर 14 नवंबर को ही रिलीज हुई है. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई नहीं कर पाई है. फिल्म ने पहले दिन सिर्फ 0.09 करोड़ का कलेक्शन कर पाई है.
दुलकर सलमान की फिल्म कांथा ने बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. इसने पहले दिन ही शानदार कमाई कर ली है. सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘कांथा’ ने रिलीज के पहले दिन सिनेमाघरों में 4 करोड़ का कलेक्शन किया है.
अजय देवगन की फिल्म दे दे प्यार दे 2 ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है. फिल्म ने पहले दिन ही 8.50 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.
'दे दे प्यार दे 2' ने इस साल रिलीज हुई अजय देवगन की 2 फिल्मों आजाद और सन ऑफ सरदार 2 दोनों के ओपनिंग डे कलेक्शन को पीछे कर दिया है. सैक्निल्क के मुताबिक फिल्म ने अब तक 8.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.
हालांकि, एक रिकॉर्ड रह गया है जिसे 'दे दे प्यार दे 2' नहीं तोड़ पाई है. वो कौन सा रिकॉर्ड है उसके बारे में जानने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.
दुलकर सलमान की तमिल फिल्म 'कांथा' ने बॉक्स ऑफिस पर 4 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली है. सैक्निल्क पर उपलब्ध अब तक के ये आंकड़े फाइनल डेटा आने के बाद बदल भी सकते हैं. फिल्म की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पढ़ने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.
अजय देवगन की फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही प्रीडिक्शन के मुताबिक कमाई कर ली है. ऐसा करते ही अजय देवगन ने नवंबर में रिलीज होने वाली 4 बॉलीवुड फिल्मों के लिए मुश्किल खड़ी कर दी है. आने वाले दिनों में मस्ती 4, तेरे इश्क में, 120 बहादुर और गुस्ताख इश्क रिलीज होने वाली हैं और इनमें से किसी का भी प्रीडिक्शन इतना नहीं है, जितना ओपनिंग डे पर ही 'दे दे प्यार दे 2' कमा चुकी है.
यहां क्लिक करके जानिए कि इन चारों फिल्मों का ओपनिंग डे प्रीडिक्शन कितना है.
अजय देवगन की फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' ओपनिंग डे पर अभी तक 4.43 करोड़ रुपये के आंकड़े तक पहुंच चुकी है. इसके पहले रिलीज हुई अजय देवगन की फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' ने ओपनिंग डे पर 7.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. यानी फिल्म अजय देवगन की पिछली रिलीज फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन का आंकड़ा पार करने से अब थोड़ी ही दूर बची है.
दुलकर सलमान की फिल्म 'कांथा' बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है और दुलकर सलमान के चाहने वाले फिल्म की तारीफ में कसीदे पढ़ रहे हैं. एक यूजर ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'कांथा का हर सीन एंजॉय किया और दुलकर सलमान ने क्या परफॉर्म किया है.'
इसी यूजर ने राणा दग्गुबाती के लिए इसी पोस्ट में आगे लिखा, 'राणा दग्गुबाती शो स्टीलर हैं. उनका पुलिस वाला रोल सच में बहुत क्रेजी है.'
साउथ एक्टर दुलकर सलमान की तमिल फिल्म 'कांथा' ने बॉक्स ऑफिस पर लिमिटेड शोज के साथ रिलीज होने के बावजूद अभी तक 1.96 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. बता दें कि फिल्म को सिर्फ तमिल और तेलुगु में ही रिलीज किया गया है.
'कांथा' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से जुड़ी पूरी रिपोर्ट आप यहां पढ़ सकते हैं.
अजय देवगन की फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' ने सैक्निल्क के मुताबिक अभी तक 3.96 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. कोईमोई ने ओपनिंग डे कलेक्शन से जुड़ा जो प्रीडिक्शन बताया था वो अब सच होता दिख रहा है.
उम्मीद थी कि ये फिल्म ओपनिंग डे पर 8-10 करोड़ रुपये कमा सकती है और फिल्म इसका 50 प्रतिशत निकाल भी चुकी है. इस बारे में पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.
एक तरफ जहां अजय देवगन की फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' ने अभी तक 2.53 करोड़ रुपये और दुलकर सलमान की 'कांथा' ने 1.3 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है तो वहीं एक इनके साथ ही रिलीज हुई 'द रनिंग मैन' ने अभी तक 4 लाख रुपये का बिजनेस किया है.
अरबाज खान ने 6 साल बाद 'काल त्रिघोरी' से बड़े पर्दे पर वापसी की है और एबीपी न्यूज के रिव्यू के मुताबिक उनकी वापसी धाकड़ तरीके से हुई है. फिल्म को साढ़े तीन स्टार देते हुए एबीपी न्यूज ने बताया है कि अगर हॉरर फिल्में पसंद हैं तो आपको ये फिल्म जरूर देखनी चाहिए क्योंकि ये आपका दिमाग पूरी तरह से घुमा देगी. इस फिल्म का कम प्रमोशन हुआ है लेकिन वर्ड ऑफ माउथ की वजह से फिल्म देखने वाले दर्शक आने वाले दिनों में बढ़ सकते हैं.
आज ही दुलकर सलमान की फिल्म 'कांथा' भी थिएटर्स में आ चुकी है. फिल्म ने 'दे दे प्यार दे 2' के सामने अभी तक 93 लाख रुपये का बिजनेस कर लिया है. सैक्निल्क पर उपलब्ध ये आंकड़े अभी शुरुआती हैं. इनमें बदलाव हो सकता है.
अजय देवगन की फिल्म में रकुल प्रीत अहम भूमिका में हैं. उन्होंने फिल्म को मिल रहे प्यार की वजह से अपने फैंस को शुक्रिया कहा है. एक्ट्रेस ने अपने एक्स पोस्ट पर शुक्रिया अदा करते हुए लिखा है- 'दिस परिवार फील्स योर प्यार'.
अजय देवगन की फिल्म ने सैक्निल्क पर उपलब्ध अभी तक के आंकड़ों के मुताबिक, 2.05 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. ये आंकड़े अभी शुरुआती हैं. इसमें बदलाव हो सकता है जिसे हम थोड़ी-थोड़ी देर में अपडेट करते रहेंगे.
लव रंजन की लिखी और अंशुल शर्मा के डायरेक्शन में बनी 'दे दे प्यार दे 2' को एबीपी न्यूज ने अपने रिव्यू में साढ़े 3 स्टार दिए हैं. फिल्म रिव्यू में बताया गया है कि ये एक अच्छी सरप्राइज एंटरटेनर फिल्म है.
रकुल प्रीत और आर माधवन ने शानदार काम किया है. इसके अलावा, अजय देवगन के काम को भी शानदार बताया गया है. पूरा रिव्यू पढ़ने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.
'दे दे प्यार दे 2' से पहले दिन अच्छा परफॉर्म करने की उम्मीद है. फिल्म के अब तक के कलेक्शन की बात करें तो सैकनिल्क की दोपहर 1.30 बजे तक की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1.15 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. फाइनल आंकड़े रात 10.30 बजे के बाद ही आ पाएंगे. जिसमें आंकड़ों में काफी इजाफा होने की उम्मीद है.
अजय देवगन की दे दे प्यार दे 2 को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. सोशल मीडिया पर फिल्म की खूब तारीफ हो रही है. कई लोगों ने फिल्म को "इमोशंस और एंटरटेनमंट के राइट अमाउंट वाली फैमिली एंटरटेनर फिल्म बताया है. एक अन्य ट्विटर यूज़र ने लिखा, "काफी समय हो गया है जब किसी बॉलीवुड कॉमेडी ने पूरे थिएटर को एक साथ हंसाया हो. "
शुक्रवार को सिनेमाघरों में दुलकर सलमान की फिल्म कांथा भी रिलीज हुई है. इस फिल्म में दुलकर के दमदार अभिनय की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है. एक यूज़र ने लिखा, "बेहद शानदार अभिनय! वाकई लाजवाब! दुलकर, कांथा ज़रूर देखें." एक अन्य ने भी एक्टर की दमदार अदाकारी की तारीफ करते हुए ट्वीट किया, " दुलकर का क्या ही शानदार अभिनय! अपने शानदार अभिनय के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार के हकदार थे!! कांथा."
अजय देवगन, आर. माधवन और रकुल प्रीत सिंह स्टारर फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' को काफी शानदार रिव्यू मिल रहा है. ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने लिखा, "कॉमेडी और ड्रामा का एक बेहतरीन मिश्रण दे दे प्यार दे 2 बड़े पर्दे के लिए बनी एक 100% पारिवारिक मनोरंजक फिल्म है... अजय देवगन और आर. माधवन ने अपनी मज़ेदार जुगलबंदी से एक बार फिर धमाल मचा दिया... ???? रकुल प्रीत सिंह और मीज़ान जाफरी ने कमाल कर दिया है! ????
अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह स्टारर फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' शुक्रवार, 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है. इसी के साथ इसके स्ट्रीमिंग पार्टनर की डिटेल्स भी आ गई हैं. इसकी रिलीज और डिजिटल डेब्यू के बीच का थिएटर टाइम लगभग चार से आठ हफ्ते का है. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 'दे दे प्यार दे 2' जनवरी 2026 में ओटीटी पर रिलीज होने की उम्मीद है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर सकती है.
'दे दे प्यार दे 2' ने सैकनिल्क के मुताबिक लगभग 12,947 शो में लगभग 91,111 टिकट बेचे हैं और एडवांस बुकिंग से 2.79 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. वहीं ट्रेड के मुताबिक इस तरह की रोमांटिक कॉमेडी से भारत में लगभग 7-8 करोड़ रुपये की ओपनिंग की उम्मीद की जा रही है.
'दे दे प्यार दे 2' को सीबीएफसी से यू/ए सर्टिफिकेट मिला है और इसका रन टाइम लगभग 2 घंटे 27 मिनट है. फिल्म में अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह, आर माधवन और जावेद जाफरी ने अहम रोल प्ले किया है.
अजय देवगन ने अपनी 2019 की हिट फिल्म दे दे प्यार दे के सीक्वल दे दे प्यार दे 2 के साथ बड़े पर्दे पर कमबैक किया है. इस फिल्म में रकुल प्रीत सिंह और जावेद जाफरी ने भी अहम रोल प्ले किया है. इस फिल्म के गानों और ट्रेलर की वजह से दे दे प्यार दे 2 का काफी बज बना हुई है.बुधवार सुबह तक फिल्म ने एडवांस बुकिंग में 1.37 करोड़ रुपये जमा कर लिए थे जबकि गुरुवार सुबह फिल्म ने 2 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया और अब इसका प्री टिकल सेल में कलेक्शन 2.41 करोड़ रुपये हो चुका है.
अजय देवगन की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' के रिलीज होते ही थामा, एक दीवाने की दीवानियत और हक को नुकसान हो सकता है. इसकी कई वजहें हैं. पहली वजह तो ये है कि इन तीनों फिल्मों को अब दर्शक नहीं मिल रहे, तो बड़ी फिल्म आने के बाद वो और भी कम हो सकते हैं.
इसके अलावा, इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म का ओपनिंग डे प्रीडिक्शन 8-10 करोड़ रुपये का है. अगर फिल्म इतना कमाती है तो वैसे भी भी दूसरी फिल्मों के लिए दर्शक कम होंगे. साथ ही, ये फिल्म रिलीज होते ही बाकी फिल्मों के शोज में भी कमी आएगी जो इनकी कमाई में असर डालेगी. इससे जुड़ी पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.
अजय देवगन की फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' ने बॉक्स ऑफिस पर आने से पहले ही तगड़ी कमाई कर ली है. सैक्निल्क पर उपलब्ध अभी तक के डेटा के मुताबिक, फिल्म के देशभर में 12253 शोज के 66931 टिकट बिक चुके हैं.
सैक्निल्क के मुताबिक, फिल्म ने ब्लॉक्ड सीटों को मिलाकर अभी तक कुल 5.14 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.
'दे दे प्यार दे 2' को लेकर कोईमोई का प्रीडिक्शन है कि ये ओपनिंग डे पर ही 8-10 करोड़ रुपये कमा सकती है. अगर ऐसा हुआ तो ये इस साल की टॉप 5 ओपनिंग वाली रॉम-कॉम फिल्मों में से एक बन सकती है. इस साल की टॉप 5 ओपनिंग वाली रोमांटिक कॉमेडी फिल्मों की लिस्ट इस प्रकार है-
- तू झूठी मैं मक्कार- 15.73 करोड़
- रॉकी और रानी की प्रेम कहानी - 11.1 करोड़
- सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी- 10.11 करोड़
- परम सुंदरी - 7.37 करोड़
- भूल चूक माफ- 7.2 करोड़
आप इससे जुड़ी पूरी रिपोर्ट यहां क्लिक करके पढ़ सकते हैं.
अजय देवगन की 'दे दे प्यार दे 2' और दुलकर सलमान की 'कांथा' दोनों 14 नवंबर को रिलीज हो रही हैं. दोनों ही फिल्मों के ट्रेलर्स को मिलियन्स में देखा जा चुका है. हालांकि, व्यूज के मामले में 'कांथा' का ट्रेलर अजय देवगन की फिल्म के ट्रेलर से काफी पिछड़ गया है.
अभी तक अजय देवगन की 'दे दे प्यार दे 2' को यूट्यूब पर 74 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, तो वहीं 'कांथा' को 10 मिलियन व्यूज मिले हैं.
दुलकर सलमान की तमिल फिल्म 'कांथा' भी इस शुक्रवार यानी 14 नवंबर को रिलीज हो रही है. फिल्म का बुधवार को स्पेशल प्रीव्यू रखा गया था. इसे देखकर निकलने वाले दर्शकों ने इसे मस्ट वॉच बताया है.
सेल्वमनी सेल्वराज के निर्देशन में बनी इस फिल्म को एक दर्शक ने बेहतरीन सिनेमैटिक एक्सपीरियंस बताया है. फिल्म देखकर और भी कई दर्शकों ने अपना-अपना रिव्यू दिया है. ये सारे रिव्यूज आप यहां पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं.
'दे दे प्यार दे 2' ओपनिंग डे पर 8-10 करोड़ रुपये का बिजनेस कर सकती है. इसके बावजूद फिल्म के सामने 3 बड़े चैलेंज हैं जो खुद अजय देवगन ने खुद को 6 साल पहले ही दे दिए थे.
दरअसल फिल्म के पहले पार्ट ने 113.62 करोड़ रुपये कमाए थे. सबसे बड़ा चैलेंज दूसरे पार्ट के लिए यही है कि क्या ये फिल्म अपने ही पहले पार्ट का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी? इसके अलावा, 2 और चैलेंज हैं जिसकी वजह खुद अजय देवगन हैं. इस बारे में पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.
'दे दे प्यार दे 2' की रिलीज से पहले अजय देवगन की को-एक्ट्रेस रकुल प्रीत आज सुबह ही मुंबई में सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची थीं और बप्पा का आशीर्वाद लिया. उन्होंने मंदिर से एक फोटो अपनी इंस्टा स्टोरी पर लगाकर कैप्शन में लिखा, 'कल दे दे प्यार दे 2 रिलीज हो रही है, आशीर्वाद लेने के लिए बप्पा के दरबार में'.
अजय देवगन की 'दे दे प्यार दे 2' के साथ कोई बड़ी बॉलीवुड फिल्म न सही लेकिन ऐसी फिल्म रिलीज हो रही है जो सलमान खान के भाई अरबाज खान की बड़े पर्दे पर 6 साल बाद वापसी करवा रही है.
अरबाज खान की सुपरनैचुरल थ्रिलर 'काल त्रिघोरी' 14 नवंबर को सिनेमाघरों में आ रही है. इसके पहले वो 'दबंग 3' में सलमान खान के साथ साल 2019 में दिखे थे.
अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' बॉक्स ऑफिस पर ऐसे समय आ रही है जब पहले से ही थामा, एक दीवाने की दीवानियत और हक बॉक्स ऑफिस पर लगी हुई हैं. हालांकि, इन तीनों फिल्मों की कमाई में गिरावट आ चुकी है.
दे दे प्यार दे 2 के साथ प्लस पॉइंट ये है कि इस दिन कोई भी दूसरी बड़ी बॉलीवुड फिल्म सिनेमाघरों में नहीं आ रही है. इसका फिल्म को पहले ही दिन फायदा मिलता दिख रहा है. कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ओपनिंग डे पर ही 8-10 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है. इस बारे में पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.
- हिंदी न्यूज़
- मनोरंजन
- बॉलीवुड
- Friday Movie Release Highlights: 'दे दे प्यार दे 2' और 'कांथा' ने ओपनिंग वीकेंड पर की तगड़ी कमाई, जानें कलेक्शन