कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी हैं फातिमा सना शेख, खोले इंडस्ट्री के राज
Casting Couch: फातिमा सना शेख दंगल के बाद से इंडस्ट्री में छा गई थीं. उन्होंने एक इंटरव्यू में अब कास्टिंग काउच पर खुलकर बात की है.

Fatima Sana Shaikh On Casting Couch: बॉलीवुड एक्ट्रेस फातिमा सना शेख ने दंगल से इंडस्ट्री में कदम रखा था. दंगल में गीता का किरदार निभाकर फातिमा छा गई थीं. मगर इंडस्ट्री में कदम रखना फातिमा के लिए आसान नहीं था. उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के फ्लॉप होने के बाद फातिमा के हाथ से दो फिल्में निकल गई थीं. फातिमा ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि उन्हें कास्टिंग काउच का सामना भी करना पड़ा था. कास्टिंग काउच को लेकर फातिमा ने खुलकर बात की है.
फातिमा सना शेख ने बॉलीवुड बबल्स को दिए इंटरव्यू में कास्टिंग काउच को लेकर खुलकर बात की है. उन्होंने बताया कि कास्टिंग काउच के गेम में वो कैसे फंसी थीं.
फातिमा ने कास्टिंग काउच पर की खुलकर बात
फातिमा ने बताया कि एक बार साउथ में कोई कास्टिंग चल रही थी. मुझे बोला गया आप अपनी प्रोफाइल भेज दीजिए. मैंने भेज दिया. उन्होंने कहा- तुम कुछ भी करने को तैयार हो तो मैंने उसे रिप्लाई किया मैं बहुत हार्ड वर्क कर रही हूं और रोल के लिए जो भी जरुरत होगी मैं करुंगी. वो बार-बार ये बोल रहा था.
फातिमा ने आगे कहा- एक बार हैदराबाद में बहुत छोटे से प्रोड्यूसर्स थे. हमे लगता था साउथ के जाओगे, वहां बड़े हो जाओगे तो बॉलीवुड में चांस मिलेगा. वहां पर हम किसी कमरे में थे, वहां प्रोड्यूसर्स थे वो बहुत ओपनी बोलते थे कि आपको यहां पर लोगों से मिलना होगा. कुछ लोगों के साथ हुए हैं, हम बचे रहे हैं.
बचपन में आमिर के साथ काम कर चुकी हैं फातिमा
फातिमा सना शेख ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया है. उन्होंने चाची 420, इश्क में काम किया था. फातिमा इश्क फिल्म में काजोल की गोद में बैठी नजर आई हैं. उन्होंने बताया कि उन्हें आमिर का इश्क का मरा-मरा वाला सीन याद है.
ये भी पढ़ें: Athiya Shetty with KL Rahul: आथिया शेट्टी की फ्रेंड्स संग आउटिंग, पत्नी का बेबी बंप पकड़े दिखे KL राहुल
Source: IOCL























