किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हिंसा, कंगना रनौत ने तस्वीर शेयर कर दिलजीत और प्रियंका चोपड़ा पर साधा बड़ा निशाना
कंगना रनौत ने दिल्ली में ट्रैक्टर मार्च के दौरान हुई हिंसा को लेकर दिलजीत दोसांझ और प्रियंका चोपड़ा पर सीधा निशाना साधा है. उन्होंने ट्विटर पर एक तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें एक प्रदर्शनकारी लाल किले के परिसर में झंडा फहराता नज़र आ रहा है.

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने दिल्ली में किसानों के ट्रैक्टर परेड में हुए हंगामें को लेकर अभिनेता और गायक दिलजीत दोसांझ और अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा पर निशाना साधा. उन्होंने ट्वीट में एक तस्वीर शेयर की, जिसमें लाल किले पर एक प्रदर्शनकारी झंडा फहराता दिखाई दे रहा है. इस तस्वीर के हवाले से कंगना ने प्रियंका और दिलजीत से सवाल किया.
कंगना रनौत ने ट्वीट किया, "आपको इसे समझाने की ज़रूरत है दिलजीत दोसांझ और प्रियंका चोपड़ा. सारी दुनिया आज हम पर हंस रही है. यही चाहिए था न तुम लोगों को. मुबारक हो."
You need to explain this @diljitdosanjh @priyankachopra Whole world is laughing at us today, yahi chahiye tha na tum logon ko!!!! Congratulations ???? pic.twitter.com/ApHo5uMInO
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) January 26, 2021
कंगना ने अपने एक और ट्वीट में लिखा, "छह ब्रांड्स ने मुझसे अपना कॉन्ट्रैक्ट तोड़ दिया है. उनमें से कुछ को मैंने पहले ही साइन कर लिया था और कुछ के साथ करार होने के करीब था. मुझसे कहा गया कि मैंने किसानों को आतंकी कहा इसलिए वो मुझे एंबेसेडर नहीं बना सकते. आज मैं कहना चाहती हूं कि एंटी नेशनल ब्रांड समेत हर वो भारतीय जो इन दंगों का समर्थन कर रहा है वो आतंकी है."

टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















