Fanney Khan Teaser : लुंगी में दिखे अनिल कपूर तो सिर्फ 3 सेकेंड के लिए नजर आईं ऐश्वर्या
अनिल कपूर, ऐश्वर्या राय बच्चन और राजकुमार राव की मचअवेटेड फिल्म फन्ने खां का टीजर रिलीज कर दिया गया है. इस टीजर मे जहां लुंगी पहने अनिल कपूर को पहचानना थोड़ा मुश्किल हो रहा है वहीं, ऐश्वर्या राय बच्चन एक बार फिर अपनी अदाओं का जादू चलाती दिख रही हैं.

टीजर में राजकुमार राव की आवाज सुनाई दे रही है. इसमें राजकुमार कहते दिख रहे हैं...''फन्ने खां, इस नाम के कई मायने होते हैं, कलाकार, फनकार, सिंगर ,जादूगर या कोई कमाल को बेवकूफ. बस जिसके साथ मजा आ जाए उसे कहते हैं फन्ने खां''. इसके बाद वो कहते हैं..''लेकिन ये कहानी एक ऐसे फन्ने खां की है जिसने इस नाम की कहानी ही बदल दी.'' बता दें फिल्म का निर्देशन अतुल मांजरेकर कर रहे हैं. फिल्म इसी साल 3 अगस्त को रिलीज होगी. फिल्म में अनिल कपूर, ऐश्वर्या राय और राजकुमार राव मुख्य भूमिका में हैं. फैंस को भी पसंद आ रहा है टीजर फिल्म का टीजर रिलीज होने के बाद से सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. टीजर को लेकर फैंस के रिएक्शन्स भी सामने आ रहे हैं. कुछ फैंस अनिल कपूर और ऐश्वर्या को एकबार फिर से स्क्रीन पर साथ देखने को लेकर उत्साहित हैं तो कुछ अनिल के अलग अंदाज को. वहीं कुछ लोग ऐश्वर्या के लुक उनकी फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' से भी कम्पेयर करते दिख रहे हैं. आप भी पढ़ें फैंस के रिएक्शन #FanneyKhanTeaser Absolute stunning ????. Good to see #AishwaryaRaiBachchan and @AnilKapoor back. @RajkummarRao you are fab too. All the best. Releasing on 3 August 2018. pic.twitter.com/WRAVTegPIU
— Celebrityupdates (@Celebrityupda16) June 26, 2018
कलाकार, फ़नकार, सिंगर, जादूगर या फिर कोई कमाल का ही बेवकूफ, बस जिसके साथ मज़ा आ जाए ना उसे कहते हैं फन्ने खान #FanneyKhanTeaser@RajkummarRao ????????????
— कमाल का बेवकूफ़ (@iamz_shan) June 26, 2018
#FanneyKhanTeaser dreamers always have a story to tell. Good teaser ????????
— STG (@GoneSpeaks) June 26, 2018
'फन्ने खां' का टीज़रः लंबे समय बाद anilkapoor और ऐश्वर्या राय की कोई फिल्म मज़ेदार होने वाली है #FanneyKhanTeaser #AishwaryaRai @rajkummarrao divyadutta_ tseries.official fanneykhanfilm… https://t.co/UnsAAzQbqC
— Chandan kumar (@imchandansinghs) June 26, 2018
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























