BOX OFFICE: इमरान हाशमी की ‘वाय चीट इंडिया’ को दूसरे दिन भी नहीं मिले दर्शक, कमा पाई बस इतने करोड़
BOX OFFICE: ‘वाय चीट इंडिया’ की रिलीज़ से पहले सेंसर बोर्ड की आपत्ति के कारण इसके नाम में बदलाव भी करना पड़ा था. पहले फिल्म का नाम ‘चीट इंडिया’ रखा गया था जिसे आपत्ति के बाद ‘वाय चीट इंडिया’ कर दिया गया था. ‘वाय चीट इंडिया’ का निर्देशन सौमिक सेन ने किया है.

कोईमोई डॉट कॉम की मानें तो फिल्म ने दूसरे दिन सिर्फ 2.10 करोड़ रुपए की ही कमाई की है. पहले दिन खराब प्रदर्शन करने के बाद उम्मीद जताई जा रही थी कि फिल्म वीकेंड के बाकी बचे दो दिनों में वापसी करेगी, लेकिन ऐसा होता दिख नहीं रहा है. दूसरे दिन भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर पाई है.
#WhyCheatIndia is a non-starter... Needs miraculous growth over the weekend to post a decent total... Fri ₹ 1.71 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 19, 2019
आपको बता दें कि इस फिल्म की रिलीज़ से पहले सेंसर बोर्ड की आपत्ति के कारण इसके नाम में बदलाव भी करना पड़ा था. पहले फिल्म का नाम ‘चीट इंडिया’ रखा गया था जिसे आपत्ति के बाद ‘वाय चीट इंडिया’ कर दिया गया था. ‘वाय चीट इंडिया’ का निर्देशन सौमिक सेन ने किया है.
फिल्म में इमरान हाशमी के अलावा श्रेया धनवंतरी और समीक्षा गौर जैसे कलाकार अहम भूमिका में हैं. इस फिल्म की पटकथा मिश्का शेखावत ने लिखी है. फिल्म को पहले दिन दर्शकों ने तो नहीं अपनाया है, लेकिन समीक्षकों ने इसकी जमकर तारीफ की है.
फिल्म की कहानी की बात करें तो इसमें दिखाया गया है कि कैसे पैसे लेकर बड़े बड़े इंट्रेंस एग्ज़ाम को पास करवाया जाता है और जो छात्र उस सीट का हकदार है वह उससे महरूम रह जाता है.
यहां देखें फिल्म का गाना...
(ABP न्यूज फ्री टू एयर चैनल है... ABP न्यूज को अपने बेसिक पैक का हिस्सा बनाने के लिए केबल/डीटीएच ऑपरेटर से संपर्क करें. जब चैनल चुनें...सबसे आगे रखें ABP न्यूज, क्योंकि ABP न्यूज देश को रखे आगे.)Source: IOCL





















