स्त्री 2 के बाद बढ़े श्रद्धा कपूर के तेवर! Ekta Kapoor की फिल्म के लिए मांगे 17 करोड़, हुईं बाहर?
Ekta Kapoor and Shraddha Kapoor: एकता कपूर एक वुमेन सेंट्रिक फिल्म लेकर आ रही हैं. इस फिल्म में श्रद्धा कपूर को साइन करने की खबरें थीं.

Ekta Kapoor and Shraddha Kapoor: स्त्री 2 के बाद से श्रद्धा कपूर खबरों में हैं. हर तरफ श्रद्धा कपूर का नाम है. श्रद्धा कपूर की स्त्री 2 ने बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. इसी बीच खबरें थीं कि एकता कपूर अपनी फिल्म के लिए श्रद्धा कपूर को साइन करना चाहती हैं. श्रद्धा कपूर ने इस फिल्म के लिए 17 करोड़ और प्रॉफिट में से शेयर भी मांगा है. लेकिन अब इसमें ट्विस्ट आ गया है.
श्रद्धा कपूर हुईं फिल्म से बाहर
PeepingMoon की रिपोर्ट के मुताबिक, श्रद्धा कपूर इस फिल्म से बाहर हो गई हैं. पेमेंट ईश्यूज को लेकर श्रद्धा कपूर अब एकता कपूर की फिल्म का हिस्सा नहीं है. एकता को लगा कि श्रद्धा फिल्म के लिए बहुत ज्यादा फीस मांग रही हैं, खासकर इसलिए क्योंकि ये एक वुमेन सेंट्रिक फिल्म है. एकता को डर था कि इससे पूरा बजट बर्बाद हो सकता है. श्रद्धा के फिल्म से बाहर होने की वजह से प्रोड्यूसर अब नई लीड एक्ट्रेस ढूंढ़ रहे हैं. खबरें हैं कि मेकर्स किसी बड़ी एक्ट्रेस से बातचीत कर रहे हैं. एकता कपूर या श्रद्धा कपूर की तरफ से इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
बता दें कि इस अपकमिंग फिल्म को राही अनिल बर्वे डायरेक्ट करेंगे. राही अनिल बर्वे को तुम्बाड के लिए जाना जाता है.
इस फिल्म में दिखेंगी श्रद्धा कपूर
श्रद्धा कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो स्त्री 3 में नजर आएंगी. ये फिल्म 13 अग्सत 2027 को रिलीज होगी. फिल्म में राजकुमार राव, अपारशक्ति खुराना, पंकज त्रिपाठी और अभिषेक बनर्जी जैसे स्टार्स नजर आएंगे. श्रद्धा कपूर तू झूठी मैं मक्कार, साहो, स्ट्रीट डांसर 3डी, छिछोरे, हसीना पारकर, बत्ती गुल मीटर चालू, आशिकी 2 जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. श्रद्धा कपूर की एक्टिंग को बहुत पसंद किया जाता है. स्त्री 2 में भी उन्होंने धमाल मचा दिया था.
ये भी पढ़ें- पति और मां के साथ मालदीव वेकेशन पर पहुंचीं अंकिता, तो यूजर्स ने लगा दी क्लास, बोले - ‘ये तो बॉयकॉट कर रहे थे’
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















