वरूण ने की 'बेवॉच' की तारीफ, भारत में फिल्म की रिलीज को लेकर प्रियंका उत्साहित

मुंबई: हॉलीवुड अभिनेता ड्वेन जॉनसन और भारतीय अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा भारत में 'बेवॉच' रिलीज करने के लिए उत्साहित हैं. हालांकि, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर फिल्म को बेहतर प्रतिक्रिया नहीं मिली है. भारतीय अभिनेता वरुण धवन को यह फिल्म पसंद आई है. उन्होंने ट्विटर पर कहा, "बेवॉच मजेदार है. ड्वेन जॉनसन ने जितना हंसाया, वह उन्हीं के बस की बात है. प्रियंका शरारती दिखीं. मैं हंसता रहा."
#baywatch is fun in the sand. @TheRock brings the humour like only he can and @priyankachopra is badass. I laughed throughout.
— Varun Dhawan (@Varun_dvn) May 31, 2017
इस पर जॉनसन ने प्रतिक्रिया दी, "धन्यवाद ब्रदर. मैं और प्रियंका बात कर रहे थे कि फिल्म आपको (और भारत) को कितना पसंद आएगी. मस्ती ही इसके मूल में है. 'बेवॉच'."
जॉनसन के प्रशंक वरुण ने ट्विटर पर कहा, "निश्चित ही, भारत को 'बेवॉच' देखने में बेहद मजा आएगा." प्रियंका ने 'बेवॉच' के साथ हॉलीवुड में कदम रखा है. यह इसी नाम के 1990 के लोकप्रिय धारावाहिक का रूपांतरण है.
उन्होंने वरुण का एक वीडियो भी साझा किया, जिसमें वरुण 'बेवॉच' पर बोलते नजर आ रहे हैं. वरुण ने वीडियो में कहा, "प्रियंका आपको भारत से बहुत-बहुत सारा प्यार. मैंने फिल्म देखी और यह काफी मजेदार है. हालांकि, भारत में इसे सेंसर किया गया है लेकिन उसके बाद भी यह मजेदार है."
'बेवॉच' शुक्रवार को भारत में रिलीज होगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























