Durga Puja 2024: पत्नी काजोल और बेटे युग संग पंडाल पहुंचे अजय देवगन, 'सिंघम अगेन' की रिलीज से पहले दुर्गा मां का लिया आशीर्वाद
Durga Puja 2024: काजोल और अजय देवगन आज दुर्जा पूजा पंडाल में एक साथ स्पॉट हुए. इस दौरान कपल का बेटा युग भी उनके साथ नजर आया.सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है.
Durga Puja 2024: दुर्गा अष्टमी के मौके पर बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन अपनी पत्नी काजोल और बेटे युग के साथ नॉर्थ बॉम्बे सर्बोजनिन दुर्गा पूजा पंडाल में पहुंचे थे. इस पंडाल को रानी मुखर्जी और काजोल ही मैनेज कर रही हैं. इस दौरान कपल के साथ पंडाल में उनका बेटा युग भी नजर आया. दुर्गा पंडाल से अजय-काजोल और उनके बेटे युग की वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
पत्नी काजोल और बेटे संग दुर्गा पूजा पंडाल पहुंचे अजय देवगन
'सिंघम अगेन' की रिलीज से पहले अजय देवगन आज दुर्गा मां का आशीर्वाद लेने मुंबई में दुर्गा पंडाल पहुंचे थे. अजय देवगन इस दौरान डार्क ब्लू कलर का कुर्ता पहने नजर आए.ऑनलाइन वायरल हो रहे वीडियो में, अजय और काजोल के साथ पंडाल में जाते देखा जा सकता है. इस दौरान एक्ट्रेस ब्लू साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. जोड़े को पंडाल में अपने परिवार के सदस्यों का अभिवादन करते देखा गया.
View this post on Instagram
अजय देवगन की फिल्म 'सिंघम अगेन' दिवाली पर हो रही रिलीज
बता दें कि अजय देवगन की मच अवेटेड फिल्म 'सिंघम अगेन' इस दिवाली पर यानी 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इस फिल्म का ट्रेलर इस हफ्ते की शुरुआत में जारी किया गया था. ट्रेलर से पता चला है कि रोहित शेट्टी निर्देशित सिंघम अगेन काफी हद तक रामायण से इंस्पायर हैं.
फिल्म में अजय देवगन के अलावा करीना कपूर, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, जैकी श्रॉफ और अर्जुन कपूर अहम रोल प्ले करते नजर आएं. फिल्म को लेकर काफी बज है और कहा जा रहा है कि ये फिल्म ओपनिंग डे पर कमाई के रिकॉर्ड ब्रेक कर सकती है. बता दें कि 'सिंघम अगेन' का बॉक्स ऑफिस पर कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 3' से क्लैश होगा.
ये भी पढ़ें:-Jigra OTT Release: आलिया भट्ट की ‘जिगरा’ ओटीटी पर कब और कहां होगी रिलीज, जानें यहां